सार
एशिया कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा की जा चुका है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत दो बार होगी और टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं तो यह जंग तीन बार भी हो सकती है।
Asia Cup 2023. एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है और 17 सितंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें दो आमने-सामने होंगी। यदि किसी तरह से दोनों टीमें फाइनल तक पहुंच जाती हैं तो दर्शकों को भारत-पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले देखने को मिलेंगे।
30 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। 30 अगस्त से यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगा। भारत के कैंपेन की शुरूआत 2 सितंबर से होगी। भारत अपने पहले मुकाबले में ही पाकिस्तान के साथ भिड़ने वाला है। भारत और पाकिस्तान का यह मैच न तो भारत में होगा और न ही पाकिस्तान में खेला जाएगा। यह मैच श्रीलंका में होगा।
एशिया कप 2023 का शेड्यूल क्या है
- पाकिस्तान बनाम नेपाल का मैच 30 अगस्त को मुल्तान में होगा
- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका का मैच 31 अगस्त को कैंडी में होगा
- भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 2 सितंबर को कैंडी में होगा
- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच 3 सितंबर को लाहौर में होगा
- भारत बनाम नेपाल का मैच 4 सितंबर को कैंडी में होगा
- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान का मैच 5 सितंबर को लाहौर में होगा
सुपर-4 (सभी टीमें खेलेगी तीन मैच)
- ए1 बनाम बी2 - लाहौर में 6 सितंबर
- बी1 बनाम बी2 - कोलंबो में 9 सितंबर
- ए1 बनाम ए2 - कोलंबो में 10 सितंबर
- ए2 बनाम बी1 - कोलंबो में 12 सितंबर
- ए1 बनाम बी1 - कोलंबो में 14 सितंबर
- ए2 बनाम बी2 - कोलंबो में 15 सितंबर
- फाइनल मैच- 17 सितंबर को कोलंबो में होगा
एशिया कप को लेकर यह विवाद सामने आया
एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद काफी समय से सामने है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने पिछले साल ही ऐलान कर दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके बाद पाकिस्तान ने भी ऐलान कर दिया कि वे वनडे वर्ल्डकप खेलने के लिए भारत नहीं जाएंगे। हालांकि बाद में दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमति बन गई और भारत-पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका में तय हुए।
यह भी पढ़ें
किसी शोरूम से कम नहीं MS Dhoni का गैराज, यकीन नहीं आता तो देख लें ये वीडियो