एमएस धोनी का बाइक और कार लव हम सभी को पता है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि ऐसा प्यार होने के लिए पागलपन होना जरूरी है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रांची फार्म हाउस के बारे में हमने कई बातें सुनी है कि उनका यह फार्म हाउस बहुत आलीशान है। इसमें सुख सुविधा की सारी चीजें हैं। लेकिन एक चीज जो धोनी के फार्म हाउस में सबसे स्पेशल है वह है उनका बाइक और कार कलेक्शन का गैराज, जिसकी बाहर से आपने कई बार तस्वीरें देखी होंगी। लेकिन अब इसका इंसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसमें धोनी का बाइक और कार कलेक्शन किसी बड़े शोरूम से कम नहीं लग रहा है। अगर यकीन नहीं आता तो इस वीडियो को ध्यान से देखें...

यहां देखें एमएस धोनी का बाइक और कार कलेक्शन का वीडियो

भारत और कर्नाटक के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और सुनील जोशी सोमवार को एमएस धोनी के रांची स्थित फार्महाउस पर पहुंचे। इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वेंकटेश प्रसाद, सुनील जोशी और एमएस धोनी उनके गैराज में खड़े हुए बातचीत कर रहे हैं। 1 मिनट 49 सेकंड के इस वीडियो में एम एस धोनी के शानदार बाइक कलेक्शन और कार कलेक्शन को दिखाया गया है। इतना ही नहीं वेंकटेश प्रसाद इस वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं यह कोई घर नहीं एक बाइक शोरूम हो सकता है।

Scroll to load tweet…

वेंकटेश प्रसाद ने ये वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा- "मैंने किसी व्यक्ति में सबसे पागलपन भरा जुनून देखा है। क्या कलेक्शन है और क्या आदमी है एमएसडी। एक महान उपलब्धि हासिल करने वाला और उससे भी ज्यादा अविश्वसनीय व्यक्ति। यह उनके रांची स्थित घर में बाइक और कारों के कलेक्शन की एक झलक है। बस उस आदमी और उसके जुनून से अभिभूत हो गया।"

वर्ल्ड क्लास बाइक और कार से भरा है धोनी का गैराज

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के पास 50 से ज्यादा बाइक है। जिसमें हार्ले डेविडसन फैट बॉय, कावासाकी निंजा एच2, डुकाटी 1098, यामाहा आरडी 350 और सुजुकी हायाबुसा जैसी वर्ल्ड क्लास बाइक शामिल है। इतना ही नहीं उनके पास यामाह राजदूत, टीवीएस अपाचे और टीवीएस रोनिन जैसी पुरानी इंडियन बाइक्स भी है। एमएस धोनी के पास एक बहुत ही रेयर बाइक कॉन्फेडरेट X132 हेलकैट भी है, जो धोनी के अलावा केवल ब्रैड पिट, टॉम क्रूज डेविड बेकहम और रयान रेनॉल्ड्स जैसे सेलिब्रिटी के पास है।

और पढ़ें- विराट कोहली का intense workout वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने, शर्टलेस होकर बढ़ा रहे सोशल मीडिया का पारा