
IND vs PAK Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में जीत के साथ शुरुआत की है। बीते 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। पहले गेंदबाजी करके भारतीय गेंदबाजों ने यूएई को 57 रनों पर समेट दिया उसके बाद 58 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 4.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस बड़ी जीत के बाद अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम की नजरें पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर होंगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाना है। इस मुकाबले में एक इंडियन बैट्समैन है, जो पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकता है।
भारत और यूएई के खिलाफ मुकाबले में एक भारतीय बल्लेबाज ने बल्ले से धमाल मचा दिया। इस खिलाड़ी ने यूएई के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले ही पाकिस्तान टीम को सदमे में डाल दिया है। उनका ट्रेलर देख ऐसा लग रहा है, कि पाकिस्तानी गेंदबाजों की शामत आने वाली है। दरअसल, हम बात टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा के बारे में कर रहे हैं। इस बल्लेबाज ने यूएई के खिलाफ 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 30 रन बनाए। अभिषेक ने पारी की शुरुआत ही छक्के के साथ की। इसके अलावा उनका टी20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट 190+ का है।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बड़ी पारी खेल सकते हैं। जी हां, जिस तरह से वो फॉर्म दिखा रहे हैं और यूएई के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है, उसे देख ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने वो गेम चेंजर बन सकते हैं। अभिषेक ने भारतीय टीम के लिए 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33.24 की औसत और 193.50 की स्ट्राइक रेट से 565 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 48 चौके और 44 छक्के निकले हैं।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 90s Dismissal: एशिया कप में 90 से 100 रनों के बीच आउट होने वाले 5 बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा इस समय आईसीसी टी20i रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20i मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ 135 रनों की पारी सिर्फ 54 गेंदों में खेली थी और भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। इस दौरान उन्होंने 13 छक्के मारे थे। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनका बल्ला यदि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चल गया, तो एक और बड़ा शतक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: कुलदीप यादव की धमाकेदार वापसी, भारत बनाम यूएई मैच में रचा इतिहास