Asia Cup 90s Dismissal: एशिया कप 2025 का आगाज यूएई में हो चुका है और इसका रोमांच जारी है। ऐसे में यहां हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो एशिया कप में 90 से 100 रनों के बीच में अपना विकेट गंवाया है।
Asia Cup Cricket: एशिया कप 2025 का रोमांच जारी है। इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इससे पहले साल 2016 और 2022 में 20-20 फॉर्मेट में एशिया कप हुआ था। साल 1983 में इस इवेंट की शुरुआत हुई थी, जिसका 17वां संस्करण चल रहा है। इस दौरान कई बड़े मोमेंट्स हमें क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिले हैं। उसी में एक 90 से 100 रनों के बीच में आउट होने वाले बल्लेबाजों का मोमेंट्स भी शामिल है।
यहां हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो एशिया कप के इतिहास में अब तक 90 से 100 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए हैं। या कहें, तो ये बल्लेबाज 90s का शिकार बने हैं। आइए उनके ऊपर नजर डालते हैं।
मुश्फिकुर रहीम, बांग्लादेश (116 गेंदों में 99 रन बनाम पाकिस्तान)
साल 2018 में बांग्लादेश के बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उस समय बल्लेबाजी करने आए थे, जब टीम के टॉप 3 बल्लेबाज जल्दी में आउट हो चुके थे। उसके बाद मैदान पर रहीम बल्लेबाजी करने आते हैं और मोहम्मद मिथुन के साथ मिलकर 84 गेंदों पर 60 रनों की अच्छी साझेदारी करते हैं। रहीम 99 पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं और तभी 42वें ओवर में गेंद को बल्ले का चेहरा खोलकर ड्राइव मारने के चक्कर में आउट हो जाते हैं। यह उनके लिए बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण समय रहा।
जुनैद सिद्दीकी, बांग्लादेश (114 गेंदों में 97 रन, बनाम पाकिस्तान)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी बांग्लादेश के बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी का नाम आता है। साल 2010 एशिया कप में पाकिस्तान के सामने बांग्लादेश 386 रनों का टारगेट चेज कर रही थी। जुनैद आठवें ओवर में बल्लेबाजी करने आते हैं और इमरुल केस के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 110 गेंदों पर 65 रन जोड़ते हैं। उसके बाद भी वो अच्छी बल्लेबाजी जारी रखते हैं और देखते ही देखते 97 पर पहुंच जाते हैं। उसी समय शोएब अख्तर की एक शानदार गेंद आती है और सिद्दीकी की पारी का अंत हो जाता है। वो अपने शतक से सिर्फ 3 रन दूर रह जाते हैं।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: कुलदीप यादव की धमाकेदार वापसी, भारत बनाम यूएई मैच में रचा इतिहास
शिखर धवन, भारत (94 रन 114 गेंद बनाम श्रीलंका)
एशिया कप 2014 में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में धवन अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और विराट कोहली (48 रन, 51 गेंदें) के साथ मिलकर कमाल की पारी खेलते हैं। बिना कोई अजीबोगरीब शॉर्ट खेले धवन टीम के लिए रन बनाते हैं और लगातार गेंदबाजों को स्ट्राइक करते हैं। देखते ही देखते वो शतक के काफी नजदीक पहुंच जाते हैं। लेकिन, 94 पर वो बल्लेबाजी करते रहते हैं और उसी समय स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस की शानदार गेंद का वो शिकार हो जाते हैं। अपनी पारी में धवन ने 7 चौके और 1 छक्के मारे थे।
अजय जडेजा, भारत (103 गेंदों में 93 रन बनाम पाकिस्तान)
साल 2000 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी। बल्लेबाजी करते समय टीम इंडिया की ओर से तीन बड़े झटके (सौरव गांगुली: 18 गेंदे 8 रन), (राहुल द्रविड़: 32 गेंदें 16 रन) और (मोहम्मद अजहरुद्दीन: 3 गेंदें 1 रन) लगते हैं। उसके बाद क्रीज पर अजय जडेजा की एंट्री होती है और वो पाकिस्तानी गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू करते हैं। लगातार विकेट गिरने के बाद भी जडेजा एक छोर से डटे रहते हैं और 93 पर पहुंच जाते हैं। लेकिन, तभी 48वे ओवर में इमरान नजीर की शानदार गेंद पर वो चकमा खा जाते हैं और मोइन खान स्टंप कर देते हैं। जिसके बाद भारतीय टीम यह मैच 44 रनों से हार जाती है।
सदीरा समरविक्रमा, श्रीलंका (72 गेंद 93 रन बनाम बांग्लादेश)
एशिया कप में 90s का शिकार होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर श्रीलंकाई बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा का नाम आता है। बांग्लादेश ने खिलाफ इस बल्लेबाज ने अच्छी बल्लेबाजी की थी और 72 गेंदों पर 93 रन बना दिए थे। शतक के लिए उन्हें सिर्फ 7 रनों की जरूरत थी, लेकिन तभी पारी की आखिरी गेंद पर वो बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वो आउट हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारतीय गेंदबाजों के आगे 57 रनों पर ढेर हो गई यूएई, कुलदीप और दुबे ने गेंद से मचाया गदर
