IND vs PAK Asia Cup 2025: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने टीम इंडिया को बताया एशिया कप की सबसे खतरनाक टीम

Published : Sep 11, 2025, 05:40 PM IST
ind vs pak asia cup 2025

सार

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान का ब्लॉकबस्टर मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत कर चुकी है। टीम इंडिया को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सभी टीमों अलर्ट कर दिया है।  

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने यूएई को हराकर जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत कर चुकी है। अब भारतीय टीम का अगला टारगेट पाकिस्तान है। 8 बार की चैंपियन भारत इस बार भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि उनके टक्कर की टीम कोई नजर ही नहीं आ रही है। पाकिस्तान भी भारत को चुनौती नहीं दे सकती है। इस बात को खुद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने स्वीकारा है।

टीम इंडिया के लेवल पर क्या बोले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर?

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने एक शो के दौरान भारतीय टीम को पूरी तरह से इस एशिया कप में मजबूत बताया है। उनके अनुसार इस बार खेल रही कुल 8 टीमों में टीम इंडिया का अलग ही लेवल है। इंटरव्यू के दौरान तनवीर ने भारतीय खिलाड़ियों और उनके लेवल के बारे में काफी कुछ कहा है।

इस समय एशिया की जितनी भी टीमें हैं उनमें इंडिया एक तरफ और सभी अलग साइड हैं, क्योंकि इंडिया के अलावा जितनी भी टीमें हैं सब एक ही कैटेगरी की हैं। इसमें पाकिस्तान का नाम भी आता है। जो एशिया की टीम इस वक्त टीम इंडिया को हराएगी वो अपसेट होगा, क्योंकि इंडिया का लेवल काफी ऊपर है। मैं अपने बात से बिल्कुल नहीं हटूंगा, चाहे को फाइनल हराए या राउंड अप में हरा दे। मेरा यही मानना है, कि इस समय भारत से बड़ी कोई टीम नहीं है। किसी टीम का इंडिया से कोई मुकाबला नहीं है।

अगर आपको इंडिया के खिलाफ एशिया कप खेलना है और जिस तरह से पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा कहते हैं कि हम इंडिया के खिलाफ जीतेंगे। उसके बाद यदि आपको सामने वाली टीम से जितना है, मान लीजिए श्रीलंका के खिलाफ ही जीत दर्ज करनी है तो इस किस्म की क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं। आपको एक अलग परफॉर्मेंस देना होगा। जो जिस दिन अच्छा खेला वो जीत जाएगा, लेकिन ऑन पेपर तो आपका मुकाबला है ही नहीं न।

ये भी पढ़ें- Asia Cup Winners: 1984 से 2023 तक जानें सभी 16 सीजन के विजेता, देखें पूरी लिस्ट

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीम कैसी है?

टीम इंडिया स्क्वॉड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकु सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान टीम स्क्वॉड: साहिबजादा फहीम, सैम अयूब, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हैरिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद, हुसैन तलत, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, हरिश राउफ, ख़ुशदिल शाह।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान टीम पर अकेला भारी पड़ सकता है यह भारतीय बल्लेबाज

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL