IND vs PAK Final Playing 11: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में भारत की मजबूत प्लेइंग 11 क्या होगी?

Published : Sep 27, 2025, 04:25 PM IST
IND vs PAK Final Playing 11

सार

Ind vs Pak Asia Cup Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल दुबई में होने जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग में बदलाव होने की संभावना नजर आ रही है। यहां हम आपको बताएंगे कि कौन से खिलाड़ी अंदर और कौन बाहर हो सकते हैं। 

IND vs PAK Final Playing 11: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हैं। 41 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब दोनों टीमों का सामना फाइनल में होने जा रहा है। अभी तक एशिया कप में इन दोनों टीमों ने फाइनल में नहीं भिड़ी थी, लेकिन इस बार मौका और दस्तूर दोनों है। इसी बीच कुछ भारतीय फैंस दिमाग में या प्रश्न उठ रहा है कि क्या इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना है? क्या अर्शदीप सिंह को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा? चलिए इन सवालों का जवाब हम आपको बताते हैं...

क्या पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलेंगे अर्शदीप और हर्षित?

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में सुपर ओवर में मुकाबला अपने नाम किया। फाइनल से पहले एक अभ्यास के तौर पर खेले गए इस मुकाबले में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे बाहर बेंच पर बैठे थे। वही इन दोनों के जगह टीम में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया गया। एक तरफ जहां हर्षित ने चार ओवर में 51 रन लुटा दिए, तो वहीं दूसरी ओर अर्शदीप ने भी चार ओवर में 40 से ज्यादा रन दिए। उससे पहले इन दोनों को ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में मौका दिया गया था। उसे मुकाबले में भी उनकी गेंदबाजी में ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिली थी। अब सवाल यह है कि पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप या हर्षदीप बाहर होंगे? या फिर दोनों को बाहर किया जाएगा?

क्या फाइनल में बुमराह और शिवम दुबे की वापसी होगी?

जवाब में हम आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले में और अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा दोनों को बाहर रखा जा सकता है। उसके पीछे की मुख्य बाजार जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी और शिवम दुबे बतौर ऑलराउंडर टीम में होना है। बुमराह इस समय दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाज हैं, तो वहीं दुबे बल्ले और गेंद दोनों से किसी भी परिस्थिति में मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में गौतम गंभीर इन दोनों के साथ ही फाइनल में ही जाना चाहेंगे।

और पढ़ें- क्रिकेट के इतिहास में फाइनल में कितनी बार हुआ भारत-पाकिस्तान का आमना सामना

क्या फाइनल में टीम इंडिया की बल्लेबाजी में कोई बदलाव होगा?

इसके अलावा भारतीय बल्लेबाजी में किसी प्रकार का कोई बदलाव होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करते दिखेंगे जबकि सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और तिलक वर्मा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल बतौर फिनिशर टीम में अच्छे विकल्प हैं।

क्या फाइनल में टीम इंडिया की गेंदबाजी में कोई बदलाव होगा?

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह की जगह जसप्रीत बुमराह और अंकित राणा की जगह शिवम दुबे खेलते हुए दिख सकते हैं। इनके अलावा कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती गेंदबाज नजर आने वाले हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या, दुबे और अक्षर गेंदबाजी में भी टीम मीडिया अच्छा योगदान दे सकते हैं।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

और पढ़ें-IND vs PAK Final: पाकिस्तान से एशिया कप की ट्रॉफी छीन सकते हैं ये 5 भारतीय धुरंधर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!