अभिषेक शर्मा का इतना खौफ..., सही नाम लेना ही भूल गए शोएब अख्तर, लाइव शो में हुई बड़ी गलती

Published : Sep 27, 2025, 12:30 PM IST
Abhishek sharma and shoaib akhtar ind vs pak final

सार

Ind vs Pak Final: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबले भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाना है। पूरे टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे अभिषेक शर्मा के ऊपर एक बार फिर फैंस की निगाहें होंगी। अभिषेक ने 6 मैचों में 309 रन बनाए हैं। 

IND vs PAK Asia Cup Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप टी20 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाना है। 41 सालों के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द कोई भारतीय बना है, तो वो अभिषेक शर्मा हैं। एशिया कप टी20 फॉर्मेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने 6 पारियों में 309 रन बना डाले हैं। इसी बीच अभिषेक के खौफ से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने लाइव टीवी पर ऐसा लाइन बोल दिया, जिसे देख आप भी हंसने लगेंगे।

शोएब अख्तर ने लाइव टीवी शो में कर दी बहुत बड़ी गलती

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक लाइव शो में बैठे हुए थे। वह जब भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का जिक्र कर रहे थे, तो उनका नाम लेते समय वो कंफ्यूजन में चले गए। यह सब घटना पाकिस्तान के टीवी चैनल पर भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कवरेज के दौरान हुआ। अख्तर ने जवाब देते हुए बोला कि, अगर पाकिस्तान 'अभिषेक बच्चन' को आउट कर देगी, तो मुकाबला पूरी तरह से उनकी पकड़ में आ जाएगा। उनकी बात को सुनने के बाद लोग हंसने लगे। बाद में टीवी एंकर ने उनकी बातों को सुधार किया।

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मचाया तांडव

अभिषेक शर्मा की तारीफ इस समय पूरे विश्व क्रिकेट में हो रही है, क्योंकि उन्होंने एशिया कप में कुछ उसे प्रकार की बल्लेबाजी करके दिखाई है। अब तक अभिषेक ने 6 मैचों की 6 पारियों में 51.50 की औसत से 309 रन बनाए हैं। अभिषेक का स्ट्राइक रेट 204.63 का है। वह इस टूर्नामेंट में तीन लगातार अर्धशतक लगा चुके हैं। इसके अलावा उनके बल्ले से 31 चौके और 19 छक्के भी निकले हैं। अभिषेक का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 75 रहा है। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि उन्होंने सामने वाली टीमों की किस प्रकार धुलाई की है।

और पढ़ें- एशिया कप फाइनल से पहले बढ़ी भारतीय टीम की मुश्किलें, तीन धुआंधार बल्लेबाज हुए चोटिल

भारतीय टीम का एशिया कप 2025 में रहा है जबरदस्त प्रदर्शन

टीम इंडिया के प्रदर्शन पर बात करें तो अभी तक 6 मुकाबले में एक भी नहीं हारी है। सुपरचार का आखिरी मुकाबले भारत ने सुपर ओवर में जाकर जीता। एक समय ऐसा लग रहा था, कि इस मुकाबले को श्रीलंकाई टीम आसानी से जीत लेगी, लेकिन अर्शदीप सिंह की लाजवाब गेंदबाजी ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हरा दिया। वहीं, पाकिस्तान को भारतीय टीम ने अब तक 2 मैचों में एकतरफा हराया है। अब तीसरी बार दोनों का सामना इस टूर्नामेंट में होने जा रहा है।

और पढ़ें-क्रिकेट के इतिहास में फाइनल में कितनी बार हुआ भारत-पाकिस्तान का आमना सामना

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!