क्रिकेट के इतिहास में फाइनल में कितनी बार हुआ भारत-पाकिस्तान का आमना सामना

Published : Sep 27, 2025, 11:11 AM IST
India vs Pakistan final cricket history

सार

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह पहली बार होगा जब ये दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। हालांकि, अलग-अलग टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों की कई बार भिड़त हुई है।

India Pakistan Asia Cup Final: भारत पाकिस्तान दो ऐसी क्रिकेट टीम में है, जिनका मुकाबला हर समय रोमांचक होता है। हालांकि, आंकड़े देखें तो भारतीय टीम पाकिस्तान से कई गुना आगे है। लेकिन अलग-अलग इवेंट में जब फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ, तो कौन सी टीम आगे रही ये आंकड़ा आपको हैरान कर देगा। आइए आज नजर डालते हैं उन आंकड़ों पर जब भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने आई...

एशिया कप 2025 प्वाइंट्स टेबल

कितनी बार हुआ भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना

1. लिमिटेड ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच पांच बार भिड़ंत हुई है। दोनों के बीच पहला फाइनल मुकाबला 1985 में बेंसोन एंड हेज वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट में हुआ। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था।

और पढ़ें- IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, नोट कर लें तारीख

2. 1986 में हुए ऑस्ट्रल-एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को एक विकेट से हराकर ये खिताब जीता था।

3. 1994 में हुए ऑस्ट्रल-एशिया कप के फाइनल में फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई और पाकिस्तान ने 39 रनों से जीत दर्ज की।

4. 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल तो आपको याद होगा। जब भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में आमने-सामने हुई और भारतीय टीम ने इस रोमांचक मुकाबले में एमएस धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को पांच रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की।

ये भी पढ़ें- 'इस बार भारत को नहीं छोड़ना...' फाइनल से पहले पाकिस्तानी फैन हुआ पागल, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

5. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमना सामना हुआ। इस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों के बड़े अंतर से हराया। दरअसल, पाकिस्तान के 349 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली की अगवानी में भारतीय टीम 158 रनों पर ऑल आउट हो गई थी, जिसके चलते पाकिस्तान 180 रनों से मैच अपने नाम किया।

क्रिकेट के इतिहास में भारत-पाकिस्तान के बीच पांच बार फाइनल की जंग हुई, जिसमें तीन बार पाकिस्तान को जीत मिली और दो बार भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया। ऐसे में एशिया कप 2025 में जब पहली बार दोनों टीमें इस लीग के फाइनल में आमने-सामने होगी, तो भारत उसे हरा कर अजेय रहना चाहेगा और इस आंकड़े को बदलकर बराबरी में बदलना चाहेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!