एशिया कप फाइनल से पहले बढ़ी भारतीय टीम की मुश्किलें, तीन धुआंधार बल्लेबाज हुए चोटिल

Published : Sep 27, 2025, 09:56 AM IST
Team India injury updates

सार

Asia Cup 2025 Final India vs Pakistan: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर 2025, रविवार के दिन खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। उनकी इंजरी का ताजा अपडेट क्या है आइए जानते हैं...

Team India Injury Updates: भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 हाई वोल्टेज मैच से पहले भारतीय टीम के तीन धुआंधार बल्लेबाज चोटिल हो गए हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जो शानदार लय में चल रहे हैं, उनके चोटिल होने की खबर है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा को भी हल्की फुल्की इंजरी हुई है। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में इन तीनों खिलाड़ियों को चोट लगी, जिसकी जानकारी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी दी। आइए जानते हैं अभिषेक, हार्दिक और तिलक वर्मा का इंजरी अपडेट क्या है...

एशिया कप 2025 फाइनल की डेट और टाइम

कैसे लगी हार्दिक, अभिषेक और तिलक वर्मा को चोट

भारत बनाम श्रीलंका मैच के दौरान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका की पारी का पहले ओवर फेंकने आए, लेकिन उसके बाद मैदान से बाहर चले गए। बताया जा रहा है कि उन्हें हल्की-फुल्की चोट लगी है। इसके बाद अभिषेक शर्मा के हाथ में भी दर्द की शिकायत हुई, जिसके चलते वो भी मैच छोड़कर चले गए। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली। वो भारतीय टीम के एक इंपॉर्टेंट प्लेयर है, जिनका फाइनल खेलना बहुत जरूरी है। वहीं, तिलक वर्मा को भी श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग खींचने की वजह से दर्द की शिकायत हुई। मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खिलाड़ियों की इंजरी के बारे में अपडेट दिया।

और पढ़ें- IND vs SL Asia Cup 2025: कल का मुकाबला कौन जीता?

अभिषेक शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ बना डाले 5 बड़े रिकॉर्ड, एशिया कप में बल्ले से मचाया गदर

क्या बोले सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद बताया कि टीम के कई खिलाड़ियों को मैच के दौरान क्रैंप्स आए हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले वो पूरी तरह से रिकवर कर जाएंगे और फिट होकर फाइनल के मैदान पर उतरेंगे। वहीं, टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इन खिलाड़ियों की चोट को लेकर बताया कि अभिषेक शर्मा चोट से उबर चुके हैं। हार्दिक को मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। वहीं, तिलक वर्मा की इंजरी के बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। ऐसे में उम्मीद है कि ये तीनों खिलाड़ी जल्दी रिकवर करके पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेलेंगे, जो 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!