IND vs SL Super Four: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का पहला सुपर ओवर मैच देखने को मिला, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा।
IND vs SL Match Result: एशिया कप 2025 में सुपर चार के आखिरी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हरा दिया। भारतीय टीम ने यह मुकाबला सुपर ओवर में अपने नाम किया। दोनों टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम के सामने 203 रनों का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करती हुई श्रीलंका की टीम भी बराबर के स्कोर पर पहुंची। पथूम निसंका ने शानदार शतकीय पारी खेली। हालांकि, अंत में भारतीय टीम ने यह मैच सुपर ओवर में अपने नाम कर लिया। आइए इस कांटेदार मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालते हैं...
श्रीलंका के खिलाफ भी गरजा अभिषेक शर्मा का बल्ला
श्रीलंका के कप्ताज चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया को आमंत्रित किया। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 202 रनों का स्कोर बना लिया, जो इस एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा टोटल है। बल्लेबाजी में एक बार फिर अभिषेक शर्मा ने कमाल कर दिया और 31 गेंदों पर 8 चौके, 2 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 39 में 49*, संजू सैमसन 23 में 39 और अक्षर पटेल ने 15 में 21* रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा।
भारत के सामने श्रीलंका की गेंदबाजी नहीं कर पाई कमाल
श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी में कुछ ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिला। इस मुकाबले में सभी श्रीलंकाई गेंदबाजों की ठीकठाक पिटाई हो गई। हालांकि, महिष तीक्षणा, दुष्मंत चमीरा, वाणिंदु हसरंगा, दसुन शानका और चरिथ असलंका ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। वहीं, नुवान तुषारा ने 4 ओवर में 43 रन दिए।
निसंका के शतक ने श्रीलंका को पहुंचाया सुपर ओवर में
जवाब में 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने भी 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 202 रन ही बनाए, जिसके चलते मैच टाई होकर सुपर ओवर में चला गया। बल्लेबाजी में पथूम निसंका ने 58 गेंदों पर 7 चौके, 6 छक्के की मदद से 107 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कुसल परेरा ने भी 32 गेंदों पर 8 चौके, 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। दसुन शानका के बल्ले से 11 गेंदों में 21* रन निकले।
यह भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में तोड़ डाला मोहम्मद रिजवान का बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-विराट को भी नहीं छोड़ा
श्रीलंका के खिलाफ साधारण रही टीम इंडिया की गेंदबाजी
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की गेंदबाजी भी कुछ खास नजर नहीं आई। हर्षित राणा ने 4 ओवर में 54 रन लुटा दिए और 1 विकेट लिए। उनके अलावा अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट लिए। कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पांड्या को भी 1-1 सफलता मिली।
सुपर ओवर में टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया मुकाबला
दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर का खेल शुरू हुआ, तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह के पूरे ओवर भी नहीं खेल पाए और पांचवीं गेंद पर 2 रन बनाकर दोनों विकेट गंवा दिए। जवाब में 3 रनों के लक्ष्य का पीछा सुपर ओवर में सूर्यकुमार यादव ने पहली ही बॉल पर कर लिया। भारतीय टीम अभी तक एक भी मुकाबला इस टूर्नामेंट में नहीं हारी है।
यह भी पढ़ें-अभिषेक शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ बना डाले 5 बड़े रिकॉर्ड, एशिया कप में बल्ले से मचाया गदर
