Asia Cup 2025 Super Over, IND vs SL: एशिया कप के इतिहास में पहली बार शुक्रवार, 26 सितंबर को सुपर ओवर हुआ, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की। लेकिन इस सुपर ओवर में क्या ड्रामा देखने को मिला, आइए जानते हैं…
India vs Sri Lanka Super Over Drama: एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला शुक्रवार भारत और श्रीलंका के बीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 202 रन बनाए, जवाब में श्रीलंका ने भी पांच विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए। इसके बाद सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट आया, क्योंकि एशिया कप के इतिहास में पहली बार सुपर ओवर हुआ। सुपर ओवर का रोमांच अलग ही लेवल पर था। आइए आपको बताते हैं सुपर ओवर के हर एक बॉल पर कैसा ड्रामा देखने को मिला...
कैसा रहा कल का सुपर ओवर
भारत बनाम श्रीलंका सुपर ओवर में सबसे पहले श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई। कुसल परेरा और दसुन शनाका क्रीज पर मौजूद थे, लेकिन पहली गेंद पर अर्शदीप ने कुसल परेरा को आउट कर दिया। फिर बल्लेबाजी करने आए कामिंदु मेंडिस ने एक रन बनाया। इसके बाद तीन गेंद में किसी भी बल्लेबाज ने एक भी रन नहीं बनाया। इसके बाद अर्शदीप ने एक वाइड गेंद दी। चौथी गेंद पर कैच आउट की अपील हुई, लेकिन दसुन शनाका को नॉट आउट दिया गया, जिससे मैदान पर खूब ड्रामा क्रिएट हुआ, क्योंकि क्रीज पर मौजूद दोनों अंपायर ने उन्हें आउट दिया था। बावजूद इसके उन्हें नॉट आउट करार दिया, लेकिन पांचवीं गेंद पर दसुन शनाका आउट हो गए। श्रीलंका ने एक ओवर में केवल दो रन बनाए। दूसरी तरफ बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने एक ही गेंद पर दो रन बनाकर ये सुपर ओवर और मैच अपने नाम कर लिया।
और पढ़ें- अभिषेक शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ बना डाले 5 बड़े रिकॉर्ड, एशिया कप में बल्ले से मचाया गदर
क्यों दसुन शनाका को नहीं दिया गया आउट
सुपर ओवर में अर्शदीप की चौथी गेंद पर दसुन शनाका शॉट मारकर रन के लिए दौड़े, लेकिन कामिंदु मेंडिस ने मना कर दिया और इस बीच गेंद संजू सैमसन के हाथ में आई और उन्होंने रन आउट कर दिया। इस वक्त अर्शदीप ने अपील की दसुन शनाका ने बल्ले से गेंद टच की और वो कैच आउट हैं। अंपायर ने गेंदबाज से सहमति जताई और आउट की उंगली उठा दी। यानी कि दसुन शनाका रन आउट नहीं कैच आउट थे। जब दसुन शनाका ने ये सुना तो उन्होंने रिव्यू लिया। टीवी अंपायर ने चेक किया तो शनाका के बल्ले ने गेंद को नहीं छुआ, इसलिए अंपायर सोहेल को अपना फैसला बदलना पड़ा। फैसला रिव्यू पर गया, इसलिए इस बॉल को डेड माना गया। दसुन शनाका साफ तौर पर रन आउट थे, लेकिन बॉल को डेड घोषित किया गया, इसके चलते वो रन आउट भी नहीं हुए और अपनी बैटिंग को जारी रखा। हालांकि, अगली ही गेंद पर शनाका आउट हो गए। जिसके चलते श्रीलंका सुपर ओवर में केवल दो रन बना पाया और भारत ने पहली ही गेंद पर 2 रन बनाकर ये मैच जीत लिया। अब भारत का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को पाकिस्तान से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
