Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले सोशल मीडिया पर का माहौल गर्म हो गया है। पाकिस्तान का एक फैन पागलों वाली हरकतें करने लगा। 

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: एशिया कप टी20 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होने जा रही है। 28 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस बार तीसरा मौका होगा, जब दोनों टीमों का एक-दूसरे से सामना हो रहा है। ऐसे में दोनों देशों के फैंस के बीच माहौल गर्म हो चुका है। सोशल मीडिया पर इस रोमांचक फाइनल का जोश हाई हो गया है। इसी बीच पाकिस्तान के एक आक्रमक फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जो पागलों की तरह भारत को हराने की बात कर रहा है। पाकिस्तान फैन के इस अंदाज के बाद भारतीय फैंस की हंसी नहीं छूट रही है।

भारत को फाइनल में हराने के सपने देख रहा पाकिस्तानी फैन

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी सपोर्टर तेज गेंदबाज हारिस रउफ को फाइनल में टीम इंडिया से पिछले हार का बदला लेने के लिए बोल रहा है। वीडियो में एक लड़का पाकिस्तान की जर्सी पहने हुए रउफ से काफी पागलों की तरह बात कर रहा है और बोल रहा है कि इस बार भारत को नहीं छोड़ना। पाकिस्तान के इस पागल फैन ने इस आक्रमक अंदाज ने सोशल मीडिया पर माहौल गर्म कर दिया है। इस देख ऐसा लग रहा है जैसे किसी पागल कुत्ते ने काट लिया हो। उकसावे वाली हरकत देख किसी की भी हंसी छूट जाएगी।

Scroll to load tweet…

और पढ़ें- India vs Sri Lanka: भारत चाहता है पूरी सीरीज में अजेय रहना, लेकिन…

बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

बता दें, कि गुरुवार को एशिया कप सुपर चार राउंड में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हरा दिया। लो स्कोरिंग मुकाबले में जीत दर्ज करते ही पाकिस्तान की टीम फाइनल में जगह बना ली। जैसे ही पाक की टीम को फाइनल का टिकट मिला, वैसे ही एक फैन पागलों जैसी हरकतें करने लगा। मैच के समय पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ से रिक्वेस्ट करने लगा, कि वे इंडिया को फाइनल में हराकर बदला ले।

पहली बार एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान की टीम कभी भी एशिया कप के फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेली है। यह पहला मौका होगा, जब दोनों का सामना होने जा रहा है। भारतीय टीम 8 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है, वहीं पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ 2 बार इस ट्रॉफी को चूमा है। ऐसे में दोनों की नजरें चमचमाती ट्रॉफी को चूमने पर होंगी। रविवार को जब दोनों का सामना होगा, तो एशियाई क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा जाएगा।

और पढ़ें-IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, नोट कर लें तारीख