India vs Sri Lanka Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 का आखिरी मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। ये एक औपचारिक मैच ही है, लेकिन भारत इसे जीतकर पूरी सीरीज में अजेय रहना चाहेगा।

Super-4 T20 match India vs Sri Lanka: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। अब उसका मुकाबला 28 सितंबर को पाकिस्तान या फिर बांग्लादेश से होगा। इससे पहले भारत को 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ भी सुपर-4 का आखिरी मैच खेलना है, जो केवल एक औपचारिक मैच है, क्योंकि श्रीलंका की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। वहीं, भारत को भी फाइनल का टिकट मिल चुका है। लेकिन भारत और श्रीलंका का मैच हमेशा रोमांच से भरपूर रहा है। दोनों के बीच 7 बार फाइनल में भिड़ंत हुई। ऐसे में इस बार दोनों के बीच कैसी टक्कर होगी आइए जानते हैं...

एशिया कप 2025 प्वाइंट्स टेबल

भारत बनाम श्रीलंका मैच

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 सुपर 4 का 6वां मुकाबला 26 सितंबर 2025, शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार रात 8:00 से शुरू होगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर पूरी सीरीज में अजेय रहना चाहेगी। तो वहीं, श्रीलंका अपनी बची कुची नाक बचाना चाहेगी, क्योंकि वो पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।

और पढ़ें- क्या एशिया कप का फाइनल भारत-पाकिस्तान ने कभी साथ में खेला है?

भारत और श्रीलंका के हेड टू हेड रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में भारत और श्रीलंका के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 31 बार आमना-सामना हुआ, जिसमें भारत ने 21 मैचों में जीत दर्ज की है। तो श्रीलंका को 9 मुकाबले में जीत मिली है, वहीं एक मैच बेनतीजा भी रहा। पिछले पांच मुकाबले में देखा जाए तो 4 में भारत ने जीत दर्ज की है, तो 1 मैच में श्रीलंका को जीत मिली है। एशिया कप के इतिहास में भारत और श्रीलंका की टीम सबसे मजबूत टीमों में से रही है। भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप फाइनल में सात बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से भारत ने 4 बार जीत दर्ज की, तो श्रीलंका को 3 मुकाबले में जीत मिली। एशिया कप के अब तक के रिकॉर्ड में भारत ने 8 और श्रीलंका ने 6 बार ट्रॉफी जीती है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप फाइनल में भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है ये चीज, अभी कर लेना चाहिए इस पर काम...नहीं तो

भारत बनाम श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11

भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका- पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा।