Team India Fielding Weakness: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने लगातार पांच जीत दर्ज करके फाइनल की टिकट हासिल कर ली है। लेकिन फाइनल में उसे अपनी इस एक गलती से सीख लेना चाहिए, आइए जानते हैं...
Indian Cricket Team Fielding Issues: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम शानदार लय में नजर आ रही है। अब तक पांच मुकाबले में भारतीय टीम अजेय रही और एक भी मैच गंवाया नहीं है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम जीत से केवल एक कदम दूर है। फाइनल में उसका मुकाबला पाकिस्तान या फिर बांग्लादेश से होगा, जिसका फैसला 25 सितंबर को होने वाले मुकाबले में हो जाएगा। लेकिन, फाइनल में जो भी टीम पहुंचती है उसके खिलाफ भारत को ये गलती नहीं दोहराना चाहिए, जो उससे अभी तक इस टूर्नामेंट में हुई है।
सबसे ज्यादा कैच टपकाने वाली टीम बनी भारत
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने बैटिंग-बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फील्डिंग में कहीं ना कहीं उनसे चूक हो रही है। एशिया कप में भारत अब तक सबसे ज्यादा कैच ड्रॉप करने वाली टीम बन गई है। उसने इस सीरीज में 12 कैच ड्रॉप किए हैं। इस मामले में उसने हांगकांग को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने एशिया कप में 11 क्या छोड़े। फाइनल से पहले भारतीय टीम को अपनी फील्डिंग पर काम करना होगा और एक भी कैच ड्रॉप नहीं करना होगा, तब जाकर भारतीय टीम पूरी सीरीज में अजेय रहकर ट्रॉफी जीत सकती है।
और पढ़ें- खिलाड़ी तो खिलाड़ी PCB-ACC के अध्यक्ष की भी शर्मनाक हरकत, भारत की जीत पर किया इतना घटिया पोस्ट
बांग्लादेश-पाकिस्तान के खिलाफ पांच कैच किए ड्रॉप
भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में भारतीय टीम ने भले 41 रनों से जीत दर्ज की और फाइनल की टिकट हासिल की, लेकिन फील्डिंग ने उसे निराश किया। भारत ने बांग्लादेश के बल्लेबाज सैफ हसन का चार बार कैच छोड़ा। पहले जब सैफ 40 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो अक्षर पटेल ने सबसे पहले उनका क्या छोड़ा। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने दो बार उनका कैच ड्रॉप किया, शिवम दुबे ने 65 रन पर उनका कैच छोड़ा। तो वहीं, 66 रन पर संजू सैमसन ने भी उन्हें जीवनदान दिया। जिसके चलते उन्होंने 69 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के खिलाफ इस पूरे मैच में भारत ने 5 बार कैच ड्रॉप किए, जो उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने किया ऐसा कारनामा, फिर अपने ही गुरु को छोड़ा पीछे
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने 5 कैच छोड़े थे। ऐसे में भारतीय टीम को फाइनल से पहले अपनी फील्डिंग पर काम करना होगा। बता दें कि एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान या फिर बांग्लादेश के साथ खेला जाएगा।
