Ind vs Ban Asia Cup 2025: सुपर चार में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया के सामने 169 रनों के लक्ष्य पीछा करती हुई बांग्लादेश की पारी सिर्फ 127 रनों पर सिमट गई। 

IND vs BAN Match Result: एशिया कप 2025 में सुपर चार के चौथे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 41 रनों से जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 168 रनों का टारगेट बोर्ड पर लगाया। अभिषेक शर्मा ने 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हार्दिक पांड्या के बल्ले से भी 39 रनों की अच्छी पारी निकली। जवाब में 169 रनों के लक्ष्य पीछा करती हुई बांग्लादेश की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और ऑलआउट हो गई। आइए इस मुकाबले के फुल स्कोरकार्ड और टॉप परफॉर्मर पर नजर डालते हैं...

अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मैदान पर फिर मचाया तांडव

बांग्लादेश के कप्तान जाकर अली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारत को आमंत्रित किया। जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर बोर्ड पर 168 रन लगाए। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 75 रनों की तूफानी पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने भी 29 गेंदों पर 38 रन बनाए। उनके अलावा शुभमन गिल के बल्ले से 29 रनों की महत्वपूर्ण पारी निकली। वहीं, इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और शिवम दुबे दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने अंत में टीम को कराई जबदस्त वापसी

पारी की शुरुआत में बांग्लादेश के गेंदबाजों की जबदरस्त कुटाई हुई, लेकिन बाद में उन्होंने अच्छी वापसी करके दिखाया। अभिषेक के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज बांग्लादेश की गेंदबाजी को अच्छी तरह से खेल नहीं पा रहा था। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट रिशाद हुसैन ने चटकाए। उनके अलावा तंजीम हसन शाकिब ने भी 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लिए। वहीं, 1 विकेट मोहम्मद सैफुद्दीन के नाम रहा।

और पढ़ें- एशिया कप फाइनल की उम्मीद लेकर बांग्लादेश से भिड़ने उतरेगा पाकिस्तान, जानें अब तक कैसी रही टक्कर

सैफ हसन की शानदार पारी बांग्लादेश को नहीं दिला सकी जीत

जवाब में 169 का पीछा कर रही पूरी बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में ढेर हो गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सैफ हसन रहे। सैफ ने लाजवाब बल्लेबाजी की और 51 गेंदों पर 3 चौके, 5 छक्के की मदद से 69 रन बनाए। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि ये अकेले मैच पलट देंगे। इनके अलावा टीम के लिए बल्ले से परवेज हुसैन इमाम ने 21 रनों का योगदान दिया। वहीं, बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। जिसकी वजह से टीम 127 रनों तक ही पहुंच पाई।

कुलदीप, बुमराह और चक्रवर्ती ने गेंद से दिखाया कमाल

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह से लय में नजर आई है। टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव रहे हैं। कुलदीप ने एक बार फिर फिरकी का जादू चलाया और 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं, अक्षर पटेल और तिलक वर्मा को 1-1 सफलता मिली।

भारत-बांग्लादेश मुकाबले के टॉप परफॉर्मर

  • प्लेयर ऑफ द मैच: अभिषेक शर्मा

और पढ़ें-IND vs BAN: 9 ओवर, 56 रन और 4 विकेट..., बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप, बनाए सिर्फ 169 रन