India vs Bangladesh: एशिया कप 2025 के सुपर चार राउंड में भारत और बांग्लादेश का मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 169 रनों का टारगेट रखा है। भारतीय बल्लेबाज अंत के 9 ओवर में सिर्फ 56 रन बनाए। 

IND vs BAN Super Four Asia Cup 2025: बांग्लादेश के खिलाफ सुपर चार के मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी अंत के ओवरों में फ्लॉप हो गई, जिसके चलते बोर्ड पर स्कोर 20 ओवरों सिर्फ 168 रन ही लग पाए हैं। एक समय टीम इंडिया की बल्लेबाजी रॉकेट की तरह भाग रही थी, जबतक क्रीज पर अभिषेक शर्मा टिके हुए थे। 10 ओवर में भारतीय पारी 100 के पार हो चुकी थी और टीम के 2 बल्लेबाज ही सिर्फ आउट हुए थे। लेकिन जैसे ही अभिषेक 75 बनाकर रन आउट हुए, वैसे ही विकेटों की झड़ी लग गई।

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने दिलाई तेज शुरूआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को अभीषेक शर्मा और शुभमन गिल ने एक बार फिर तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले 6.2 ओवरों में 72 रन जोड़े। गिल 19 गेंदों पर 2 चौके, 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन, उसके बाद भी रनरेट में कमी नहीं आई और जिम्मेदारी अभिषेक ने अपने कंधों पर उठाई। अभिषेक ने बल्ले से ऐसा तांडव मचाया कि 37 गेंदों पर 6 चौके, 5 छक्के की मदद से 75 रन जड़ दिए। उनका स्ट्राइक रेट 202.70 का रहा। फिर जो हुआ...

भारतीय बल्लेबाजों ने लास्ट 9 ओवर में बनाए सिर्फ 56 रन

अभिषेक का विकेट 12वें ओवर की पहली गेंद पर रन आउट के रूप में गिरा। उसके बाद भारतीय बल्लेबाज आते गए और जाते गए। अभिषेक के बाद तुरंत कप्तान सूर्यकुमार यादव 11 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद तिलक वर्मा 7 गेंदों पर 5 रन बनाए और चलते बने। हालांकि, हार्दिक पांड्या ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और 29 गेंदों पर 38 रन बनाए। अक्षर पटेल का बल्ला भी खामोश रहा और 15 गेंदों पर सिर्फ 10* रन बनाए। हाल ये हुआ, कि टीम ने आखिरी 9 ओवर में सिर्फ 56 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिए। एक समय 200 की तरफ आसानी से दिख रहा स्कोर सिर्फ 168 पर अटक गया।

और पढ़ें- IND vs BAN Asia Cup 2025: आज का टॉस कौन जीता? जानें दोनों टीमों का प्लेइंग 11

लास्ट के ओवरों में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने की लाजवाब वापसी

बांग्लादेश के गेंदबाजों की शुरुआत में जबदरस्त कुटाई हुई, लेकिन बाद में उन्होंने अच्छी वापसी करके दिखाया। अभिषेक के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज बांग्लादेश की गेंदबाजी को अच्छी तरह से खेल नहीं पा रहा था। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट रिशाद हुसैन ने चटकाए। उनके अलावा तंजीम हसन शाकिब ने भी 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लिए। वहीं, 1 विकेट मोहम्मद सैफुद्दीन के नाम रहा।

और पढ़ें-IND vs BAN: अभिषेक शर्मा की एक गलती ने करवाया 100 का नुकसान, बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहे थे विस्फोटक पारी