IND vs BAN Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में अभिषेक शर्मा का बल्ला एक बार फिर गरजा है। उन्होंने 37 गेंदों पर 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली है।
Abhishek Sharma India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरजा और मैदान पर चौके, छक्कों की बरसात कर दी। एशिया कप 2025 में अपने शानदार लय का बरकरार रखते हुए अभिषेक ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को भी रडार पर ले लिया और 37 गेंदों पर 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अभिषेक पारी में 6 चौके, 5 छक्के लगा चुके थे और तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन एक रन लेने के चक्कर में उनसे गलती हो गई और अपना विकेट गंवाना पड़ा। सूर्यकुमार यादव और अभिषेक के बीच एक गलत कॉल ने बड़ा नुकसान करवा दिया।
बांग्लादेश के खिलाफ शतक से चूक गए अभिषेक शर्मा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय पारी के 12वें ओवर में बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज मुस्तफीजुर गेंदबाजी करने आए। उनकी पहली गेंद पर सामने स्ट्राइक पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने प्वाइंट की दिशा में कट किया और रन लेना चाहा, जिसपर अभिषेक क्रीज से काफी आगे निकल गए, लेकिन वहां पर मौजूद फील्डर रिशाद हुसैन ने अच्छी डाइव मारकर गेंद पकड़ ली और सीधे बॉलर के हाथ में थ्रो किया। मुस्तफीजुर ने बिना देर किए ही गिल्लियां उड़ा दी और इस तरह अभिषेक की एक और शानदार पारी का अंत हो गया।
पाकिस्तान के खिलाफ शतक से चूक गए थे अभीषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा का बल्ला लगातार हल्ला बोल रहा है। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ इस बल्लेबाज ने बल्ले से कहर बरपाया था और उनके स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को जमकर धुनाई कर दी थी। उस मैच में टीम इंडिया रनों का पीछा कर रही थी, जिसमें अभिषेक ने ताबड़तोड़ शुरुआत कर दी। पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक ने 39 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 74 रन बनाए थे। उनके पास उस बड़े मैच में भी शतक लगाने का मौका था, लेकिन जल्दबाजी में अबरार अहमद की गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में वो कैच आउट हुए और शतक से चूक गए।
और पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के लिए काल बन सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, भारत को दिलाएंगे फाइनल का टिकट
दुनिया के नंबर वन टी20i बल्लेबाज हैं अभिषेक शर्मा
बेहद कम समय में अभिषेक टीम इंडिया के सबसे मैच विनर बल्लेबाज टी20i में बन गए हैं। इसके अलावा आईसीसी मेंस टी20i बैटिंग रैंकिंग में भी अभिषेक का जलवा बरकरार है और वो इस समय 907 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान हैं। पिछले कई समय से वो इस वर्ल्ड रैंकिंग में कमाल कर रहे हैं। भारतीय टीम के लिए अभिषेक ने 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 35.40 की औसत और 197.21 की स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाए हैं। उनके नाम 2 शतक भी दर्ज है। टी20i में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 135 रन है।
और पढ़ें-IND vs BAN Asia Cup 2025: आज का टॉस कौन जीता? जानें दोनों टीमों का प्लेइंग 11
