IND vs BAN Super Four: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप सुपर चार का चौथा मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है। बांग्लादेश की कप्तानी आज लिटन नहीं कर रहे हैं।
IND vs BAN Toss Update: एशिया कप 2025 के सुपर चार में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने सुपर चार में अपने पहले मुकाबले जीती हैं। ऐसे में दोनों की नजरें इस मुकाबले को जीतकर फाइनल की राह पक्की करने पर हैं। बांग्लादेश टीम के कप्तान आज लिटन दास नहीं, बल्कि जाकर अली हैं। वहीं, टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही है।
भारत और बांग्लादेश प्लेइंग 11 में क्या बदलाव हुए हैं?
टीम इंडिया के खिलाफ इस बड़े मुकाबले के लिए बांग्लादेश की टीम में 4 बहुत बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिसमें लिटन दास इस मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उनके अलावा शोरीफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद और महेदी हसन को भी बाहर बैठाया गया है। वहीं, भारतीय टीम में किसी प्रकार का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। पाकिस्तान के खिलाफ जो टीम खेल रही थी, वही बांग्लादेश के सामने भी खेलती हुई नजर आएगी।
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पर होंगी निगाहें
बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के ऊपर एक बार फिर से सभी फैंस की नजरें होंगी। दोनों ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ लाजवाब बल्लेबाजी की और उनके गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने मिलकर 59 गेंदों पर 105 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी और मुकाबले को एकतरफा बना दिया था। वहीं, अभिषेक इस एशिया कप में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में आज भी इनके बल्ले से रन आने की पूरी उम्मीद है।
और पढ़ें-IND vs BAN: बांग्लादेश के लिए काल बन सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, भारत को दिलाएंगे फाइनल का टिकट
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या है?
अभिषेक शर्मा
शुभमन गिल (उपकप्तान)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
तिलक वर्मा
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
अक्षर पटेल
हार्दिक पांड्या
शिवम दुबे
कुलदीप यादव
जसप्रीत बुमराह
वरुण चक्रवर्ती
टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश की प्लेइंग 11 क्या है?
सैफ हसन
तंजीद हसन
तौहीद हृदोय
परवेज हुसैन इमोम
शमीम हुसैन
जाकर अली (कप्तान/विकेटकीपर)
रिशाद हुसैन
नसुम अहमद
मुस्तफिजुर रहमान
तंजीम हसन शाकिब
मोहम्मद सैफुद्दीन
और पढ़ें- हार्दिक पांड्या टी20i के नए किंग बनने से सिर्फ 3 विकेट दूर, सिर्फ एक भारतीय के नाम है यह रिकॉर्ड
