6,6,6,6 हार्दिक पांड्या के छक्के से कांप उठा पाकिस्तान, 24 करोड़ आवाम की उड़ा दी थी नींद, गेंदबाजों को जमकर कूटा

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। भारत और पाकिस्तान का ब्लॉकबस्टर मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में देखने को मिलेगा। इसी बीच आज हम आपको दोनों टीमों के बीच एक ऐसे किस्से सुनाएंगे, जिसने सभी को चौंका दिया था।

 

Hardik Pandya smashed 72 against Pakistan in the Champions Trophy Final: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। पाकिस्तान की मेजबानी में यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इसके सभी मुकाबले पाकिस्तान के तीन स्टेडियम और दुबई में खेला जाएगा। भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से है। लेकिन, इस मैच से ज्यादा चर्चे भारत और पाकिस्तान के ब्लॉकबस्टर मुकाबले के हो रहे हैं, जो 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, क्रिकेट फैंस की नजरें वहां से नहीं हटती हैं। इसी बीच आज हम आपको साल 2017 में हुए भारत-पाक चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के एक शानदार मोमेंट के बारे में बताएंगे, जिसने पाकिस्तान के पूरे आवाम को चौंका दिया था।

हम बात कर रहे ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल के बारे में, जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों आमने-सामने थीं। भारतीय टीम को इस फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया था। लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया यह महामुकाबला आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है, क्योंकि इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक ऐसा कारनामा किया था, जो पाकिस्तान के पूरे आवाम को चौंका दिया था। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

Latest Videos

चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में टीम इंडिया के सामने था विशाल लक्ष्य

फाइनल में टीम इंडिया के पास विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। उनकी तरफ से फखर जमान ने 114 रनों की शतकीय पारी खेली। विशाल लक्ष्य पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब हुई और केवल 54 रन के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई थी। उसके बाद जो हुआ, उसने सभी को स्तब्ध कर दिया।

Champions Trophy Prize Money: विजेता टीम पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, उपविजेता भी बनेगा करोड़पति, देखें प्राइज लिस्ट

हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को कर दिया निस्तनाबूत

नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या उस समय नए-नए आए थे। भारतीय टीम मुश्किल परिस्थिति में थी। लेकिन, हार्दिक पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने चट्टान की तरह खड़े हो गए और क्लास लगानी शुरू की। जडेजा के साथ मिलकर उन्होंने एक के बाद एक सभी गेंदबाजों की कुटाई की। वह इस तरह से धुनाई कर रहे थे, जैसे मानों किसी जन्म का बदला ले रहे हों। हार्दिक ने एक समय मैच को पूरी तरह से मोड दिया था, भारतीय फैंस को लगने लगा था कि मैच अब हार्दिक खींच लाएगा। उन्होंने 43 गेंदों पर 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के मारे।

एक गलती ने भारतीय टीम के हाथों से छीन लिया था खिताब

हालांकि, जडेजा के साथ एक मिस अंडरस्टैंडिंग के चलते वो रन आउट हो गए। इस तरह टीम इंडिया 180 रनों से फाइनल हार गई। लेकिन आज भी हार्दिक पांड्या का खौफ पाकिस्तानी गेंदबाजी में देखने को मिलता है। वह टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी हैं, जो बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना जानते हैं। खासकर पाकिस्तान के सामने उनका बल्ला सर चढ़कर बोलता है।

ICC Champions Trophy 2025: समय से लेकर लाइव प्रसारण तक, यहां पढ़ें हरेक जानकारी?

Share this article
click me!

Latest Videos

Holi 2025 के मौके पर Parvesh Verma ने दिल्लीवालों से कर दिया ये बड़ा वादा!
रेड साड़ी में Ankita Lokhande ने जमकर खेली होली #Shorts
UP Dy CM केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी वर्कर्स के साथ मनाई होली
CM Yogi ने जबरदस्त अंदाज़ में खेली Holi, आयीं खूबसूरत झलकियां
CM Rekha Gupta पहुँची BJP Office, Holi के कार्यक्रम में दिखे Delhi के बड़े नेता