
Sachin Tendulkar Celebrated valentine day with wife Anjali: आज वैलेंटाइन डे के खास मौके पर कई क्रिकेटर्स ने अपनी पत्नियों के साथ इस स्पेशल मोमेंट को एंजॉय किया। सभी ने अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए प्यार लुटाया है। इस सूची में सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी, उमेश यादव के साथ-साथ कई क्रिकेटर्स का नाम शामिल है। इसी बीच अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी पत्नी के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया है। उन्होंने इसका वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है। फैंस उनके पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।
दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर की है। जिसमें वह दिल शेप में बने बॉक्स को प्यार से तोड़ रहे हैं। इस दौरान उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर भी पीछे में खड़ी होकर मोमेंट को एंजॉय कर रही हैं। बॉक्स के अंदर से एक छोटा सा केक निकलता है, जो देखने में काफी लाजवाब लग रहा है। इस सरप्राइज मोमेंट को देखकर लोग खूब लाइक्स और कमेंट्स करने में लगे हैं। सचिन ने अपने पोस्ट में कैप्शन में लिखा है कि “यही वजह है कि वो मुझे स्वीट हर्ट करकर बुलाती हैं।”
सचिन और अंजलि तेंदुलकर के इस शानदार वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स और कमेंट्स दे रहे हैं। उनके इस खूबसूरत पल को देख लोग प्यार भरी इमोजी भी भेज रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि "बेस्ट कपल और चॉकलेट प्यारा लग रहा है।" वहीं कुछ लोग उन्हें प्यार भरा कमेंट दे रहे हैं। एक ने लिखा "क्रिकेट का भगवान, आपको सभी देशवासी प्यार करते हैं।"
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की फैन फॉलोइंग आज भी कम नहीं हुई है। भारी संख्या में लोग उन्हें प्यार देते हैं। इंस्टाग्राम पर सचिन के 49.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनके चाहनेवाले केवल देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी भरे पड़े हैं। क्रिकेट का हर एक फैंस सचिन का दीवाना है। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं
3 साल बाद सचिन तेंदुलकर की मैदान पर होगी वापसी, इस टीम के बने कप्तान