IND vs PAK: एक बार फिर कट गई पाकिस्तान की नाक, ICC ने ठुकराई PCB की मांग, अब क्या होगा?

Published : Sep 16, 2025, 04:01 PM IST
IND vs PAK

सार

IND vs PAK Asia Cup 2025: टीम इंडिया के द्वारा दुबई में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हैंड शेक नहीं करने का मामला अब और गरमा गया है। पीसीबी ने आईसीसी से शिकायत की और बायकॉट की धमकी दी। अब इसपर आईसीसी ने कड़ा कदम उठाया है। 

India vs Pakistan: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गए भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खत्म हो चुका है, लेकिन उसके चर्चे अभी तक हो रहे हैं। इतना ही नहीं, टीम ने के खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी प्लेयरों से हैंड शेक नहीं किए जाने पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। टीम इंडिया के द्वारा किए गए इस बर्ताव के बाद पीसीबी बौखला गया है। बोर्ड ने खेल भावनाओं का हवाला देते हुए इसकी शिकायत आईसीसी से की और मैच रेफरी को हटाने की मांग की। लेकिन उनकी इस मांग को आईसीसी ने खारिज कर दिया है।

इसके अलावा विरोध दर्ज कराने में देरी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ही अधिकारी उस्मान वाहला को निलंबित भी कर दिया है। अब ऐसे में एक और प्रश्न निकल रहा है, कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 के बचे हुए मैचों का बायकॉट करेगी? या भारत के खिलाफ यदि सुपर 4 में सामना होता है, तो वहां खेलने से इनकार करेगी।

मैच रेफरी को हटाने की पीसीबी ने की थी मांग

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से शिकायत करते हुए तर्क दिया कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हाथ न मिलाना खेल भावना के खिलाफ और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की। पीसीबी का आरोप था कि पाइक्रॉफ्ट ने अपने कर्तव्यों की उपेक्षा की है। ऐसे में उन्हें पूरे टूर्नामेंट से निलंबित किया जाए। हालांकि, इसपर आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया कि पाइक्रॉफ्ट एशिया कप 2025 में अपनी पूरी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस जवाब के बाद अब पाकिस्तान बोर्ड सिर उठाने लायक नहीं रहा है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, देखें टॉप-4 की लिस्ट

एशिया कप 2025 बायकॉट करने पर पाकिस्तान का क्या होगा?

अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस एशिया कप 2025 के बचे हुए मैचों से बायकॉट करने का फैसला लेता है, तो उनके ऊपर आईसीसी की तलवार लटक सकती है। सबसे पहले बोर्ड को वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि टेलीकास्ट और स्पॉन्सरशिप के जरिए होने वाली कमाई कम होगी। उसके बाद आईसीसी से बैन या बड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि, पीसीबी के सेक्रेट्री मोहसिन नकवी फिलहाल एशिया क्रिकेट काउंसिल के पर प्रमुख हैं, लेकिन इस विवादित कदम को उठाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नुकसान झेलना पड़ सकता है।

पाकिस्तान के लिए दांव पर सुपर 4 का स्पॉट

पाकिस्तान का अगला मैच 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाला है, जो सुपर 4 में जगह बनाने के नजरिए से बहुत बड़ा है। उनके ग्रुप ए से टीम इंडिया सुपर 4 में जगह बना चुकी है। वहीं, ओमान बाहर हो गई है। अब यूएई और पाकिस्तान का मुकाबला तय करेगा, कि दूसरी टीम कौन होगी। ऐसे में इस मैच को जीतना पाकिस्तान के लिए जरूरी ही है। करो या मरो वाली स्थिति में कई बार पाकिस्तान बिखर चुकी है। अब देखना होगा, कि इस बार क्या होता है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप में हैंडशेक विवाद पर बौखलाया पाकिस्तान, लेकिन भूल गया ओवल टेस्ट की शर्मनाक हरकत

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका
विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल