IND vs PAK Live Streaming Telecast: भारत-पाकिस्तान का मैच का रोमांच हो जाएगा दोगुना, जब पता चलेगा कब, कहां और कैसे देख सकते है लाइव बिलकुल फ्री
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 19वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों के बीच यह महामुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
sourav kumar | Published : Jun 9, 2024 12:03 PM IST / Updated: Jun 09 2024, 06:25 PM IST
भारत और पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतज़ार
आज के दिन दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।हालांकि, उसे पहले कई सारे लोगों के मन में ये सवाल आ रहे होंगे की मैच लाइव कहां देख सकते हैं। तो चालिए आज हम आपको बताते है कि आप मैच का फ्री का मजा कहा उठा सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच आज रविवार (09 जून) को होने वाला है, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले
भारत में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए टीवी पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
भारत और पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'फ्री' में होगी। हालांकि फ्री लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ सिर्फ मोबाइल यूजर्स ही उठा सकेंगे।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम
भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप में अपना-अपना दूसरा मैच खेलने के लिए आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरी तरफ, पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में पहला मैच मेजबान अमेरिका के खिलाफ खेला था।
भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में 7 बार आमने-सामने
अब तक भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में 7 बार आमने-सामने भिड़ चुका है, जिसमें मात्र 1 मैच में भारत हारी हारी है, बाकी सारे मैचों में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है।
पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा
पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना दिलचस्प होगा कि पहला मुकाबला गंवाने वाली पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ कैसा परफॉर्म करती है।