T20 World Cup recall: सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप फाइनल हारने वाली टीम, दूसरा नंबर तो देखें जरा

T20 World Cup 2024: 2 जून से t20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने वाला है। ऐसे में हम आपको t20 का इतिहास रिकॉल कर रहे हैं और आज आपको इस कड़ी में बताते हैं t20 के इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल मुकाबला हारने वाली टीम के बारे में...

Deepali Virk | Published : May 7, 2024 3:03 PM / Updated: Jun 04 2024, 07:15 PM IST
16

भारतीय टीम

भारतीय टीम साल 2014 में t20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। इस दौरान श्रीलंका ने उसे हराया था। भारत अब तक एक बार t20 वर्ल्ड कप का फाइनल हार चुकी है।

26

पाकिस्तान टीम

t20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार फाइनल हारने वाली टीम पाकिस्तान की है, जिसे साल 2007 में भारत से और 2022 में इंग्लैंड से हार मिली थी। पाकिस्तान टीम दो बार t20 वर्ल्ड कप का फाइनल हार चुकी हैं।

36

श्रीलंका टीम

श्रीलंका टीम भी दो बार t20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची और हार का सामना किया। साल 2009 में वेस्टइंडीज ने और साल 2012 में पाकिस्तान ने उसे t20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया था।

46

ऑस्ट्रेलिया टीम

टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर हारने वाली टीम में ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है। 2010 के फाइनल में इंग्लैंड ने उसे 7 विकेट से हराया था।

56

इंग्लैंड टीम

t20 वर्ल्ड कप फाइनल हारने वाली टीम में इंग्लैंड का नाम भी शामिल है। दरअसल, साल 2016 में t20 वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्टइंडीज ने उसे चार विकेट से हराया था। इंग्लैंड एक बार t20 का फाइनल मुकाबला हार चुकी हैं।

66

न्यूजीलैंड टीम

इस लिस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी शामिल है। जिसे साल 2021 के t20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।

और पढ़ें- न रोहित, न हार्दिक पंड्या...T20 वर्ल्ड कप टीम का यह खिलाड़ी सबसे अमीर

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos