साउथ अफ्रीका के पहाड़ जैसे स्कोर के आगे सरेंडर हुई भारतीय टीम, नहीं बन पाई आधे भी रन

Published : Nov 24, 2025, 03:17 PM IST
IND vs SA 2nd Test first innings

सार

IND vs SA 2nd Test first innings: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहली पारी में भारतीय टीम पूरी तरह से फेल रही।

India vs South Africa Highlights: घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की परफॉर्मेंस निराशाजनक रही। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उसे 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा और अब दूसरे टेस्ट मैच में भी भारत की स्थिति ऐसी ही है। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में पहाड़ जैसे 489 रनों का लक्ष्य भारत को दिया। लेकिन पहली पारी में भारतीय टीम बुरी तरह से फेल हुई और 83.5 ओवर में 201 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई।

जायसवाल और सुंदर की पारी रही बैलेंस

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल ने केवल अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 97 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने भी 48 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 से ज्यादा रन नहीं बन पाया। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 22 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके लिए उन्होंने 63 गेंद का सामना किया। इसके अलावा साई सुदर्शन भी 40 बॉलों में 15 रन बनाकर आउट हो गए। ध्रुव जुरेल ने 11 गेंद खेली, लेकिन एक भी रन नहीं बना पाए। कप्तान ऋषभ पंत भी 7 रन बनाकर चलता हो गए। रवींद्र जडेजा ने 18 गेंद में 6 रन बनाए। नीतीश कुमार रेड्डी भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 19 रन, मो. सिराज 2 और जसप्रीत बुमराह 5 रन बनाकर आउट हो गए।

और पढ़ें- IND vs SA ODI: संजू से लेकर अक्षर पटेल तक, इन 5 स्टार्स को किया गया नजरअंदाज

Team India Squad Announced: ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान

ऐसी रही साउथ अफ्रीका की धुआंधार पारी

साउथ अफ्रीका ने पहले ही पारी में शानदार परफॉर्मेंस देते हुए 151.01 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 489 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा 109 रन सेनुरन मुथुसामी ने बनाए। उनके अलावा मार्को जेनसन ने भी 93 रनों की पारी खेली। कप्तान टेम्बा बावुमा 41 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सभी बल्लेबाज ने 30 से ज्यादा रन अपनी टीम के लिए बनाएं और अपनी टीम के स्कोर को 489 रनों तक पहुंचा। अभी भी साउथ अफ्रीका 288 रनों से आगे है। अब उम्मीद है कि दूसरी पारी में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को कम रनों पर रोक कर खुद ज्यादा रन बना पाएगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड