
India vs South Africa Guwahati Test: इस समय भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी पहली पारी खत्म की, जिसमें 151.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर टीम ने 489 रन बनाए। वहीं, भारतीय टीम की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन 58 रन बनाकर वो भी आउट हो गए। आइए आपको बताते हैं पहली पारी में साउथ अफ्रीका की परफॉर्मेंस और अब तक भारत की परफॉर्मेंस कैसी रही...
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में ही पहाड़ जैसा लक्ष्य भारतीय टीम के सामने रख दिया। जिसमें सेनुरन मुथुसामी ने सबसे ज्यादा 109 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मार्को जेनसन ने भी 93 रन बनाए, जिसके चलते साउथ अफ्रीका का स्कोर 489 रनों तक पहुंच गया। साउथ अफ्रीका की इस पारी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए है। इसके अलावा सबसे ज्यादा 4 विकेट कुलदीप यादव ने चटकाए।
और पढ़ें- Team India Squad Announced: ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान
दूसरी तरफ बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में अच्छी लय नजर आई। यशस्वी जायसवाल ने 97 गेंद में 58 रनों की पारी खेली और 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया। लेकिन वो साइमन हार्मर की गेंद का शिकार हो गए। इसके बाद केशव महाराज ने केएल राहुल को 22 रनों पर चलता किया। वहीं, साई सुदर्शन भी 15 रन बनाकर साइमन हार्मर का शिकार हो गए और ध्रुव जुरेल बिना खाता खोले आउट हुए। ट्री ब्रेक तक क्रीज पर कप्तान ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा है।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: कौन हैं मुथुसामी...जो गुवाहाटी में टीम इंडिया के लिए बने काल? भारत से है गहरा नाता
भारतीय टीम: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, मार्को जानसेन और केशव महाराज।