
India vs South Africa 5th T20I: अहमदाबाद में खेले गए पांचवें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। साउथ अफ्रीका को इस मुकाबले में 30 रनों से धूल चटाकर 5 मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम किया है। मेन इन ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल 231 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया था, जिसके जवाब में मेहमान टीम 201 रनों पर सिमट गई। भारतीय बल्लेबाजों ने पहले बल्ले से कहर बरपाया, उसके बाद गेंद से भी धमाल मचा दिया। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 231 रनों का पहाड़ जैसा टोटल बोर्ड पर लगाया। हार्दिक पांड्या ने 25 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली, जबकि तिलक वर्मा ने भी 43 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 44 गेंदों पर 104 रनों की साझेदारी की। वहीं, संजू सैमसन ने 22 गेंदों पर 37 और अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया।
और पढ़ें- IND vs SA 5th T20i Toss: भारतीय Playing XI में 3 बड़े बदलाव, जानें आज का टॉस कौन जीता?
232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की। क्विंटन डी कॉक ने पहले पावरप्ले में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी। उन्होंने 35 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होते ही अफ्रीका तास के पत्तों की तरह बिखर गई। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुआ। डेवाल्ड ब्रेविस ने 17 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए। उनके अलावा डेविड मिलर 18, रीजा हेंड्रिक्स 13, एडम मारक्रम 6 और मार्को जेनसन ने रनों का योगदान दिया।
वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में एक बार फिर साउथ अफ्रीका की टीम बुरी तरह से फंस गई। एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच कांटे की टक्कर वाली होगी। लेकिन जैसे ही वरुण ने एंट्री की सब बर्बाद कर दिया। 4 ओवर में उन्होंने 54 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके खाते में कप्तान एडम मारक्रम का भी विकेट गया। वहीं, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने भी 1-1 विकेट झटके।
और पढ़ें- IND vs SA 5th T20i: हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाई सनसनी, तोड़ डाला अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड