
IND vs SA, 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होने जा रही है, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होगी। इस मुकाबले में प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा सिरदर्द मैनेजमेंट के लिए बना हुआ है। इसी बीच दाएं हाथ के बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने गौतम गंभीर की टेंशन और ज्यादा बढ़ा दी है। अनॉफिशियल टेस्ट में लगातार 2 शतक लगाकर प्लेइंग 11 में जगह का दावा ठोक दिया है। उनकी शानदार पारी के चलते भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन भी किया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा अनॉफिशियल टेस्ट मैच बेंगलुरु स्थिति बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है, जिसकी वजह ध्रुव जुरेल हैं। पहली पारी में उनके बल्ले से 175 गेंदों पर नाबाद 132 रन निकले। ये पारी उस समय उनकी आई, जब टीम की हालात खराब हो गई थी। उसके बाद दूसरी पारी में भी वो शांत नहीं बैठे और कमाल का शतक जड़ दिया। उन्होंने 170 गेंदों पर नाबाद 127 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 1 छक्के मारे हैं। अब ऐसे में उनकी घातक फॉर्म के बाद भी उनका पहला ऑफिशियल टेस्ट खेलना मुश्किल हो गया है।
स्टार स्पोर्ट्स शो के दौरान टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि, टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह सेट है। सूची में शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज हैं। उसके बाद टीम की बल्लेबाजी रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल देखते हैं। इसके अलावा कोलकाता में 3 स्पिनर का खेलना तय है। लिस्ट में कुलदीप यादव का नाम शामिल होगा। उस स्थिति में अक्षर पटेल बाहर हो सकते हैं। लेकिन, ध्रुव जुरेल कहीं फिट होते नजर नहीं आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में उनका खेलना आसान नहीं होगा।
और पढ़ें- IND vs AUS: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में अपराजेय रिकॉर्ड जारी, सीरीज 2-1 से जीती
ध्रुव जुरेल के प्लेइंग 11 से बाहर होने का एक और सबसे बड़ा कारण टीम में ऋषभ पंत की वापसी होना है। चोट के कारण पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज नहीं खेल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने वापसी की है। बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने उनके फिट होते ही स्क्वॉड में जगह दे दिया है। ऐसे में बतौर बल्लेबाज/विकेटकीपर वो टीम की 11 में रहेंगे। इस स्थिति में ध्रुव का खेलना मुश्किल ही लग रहा है।
और पढ़ें- IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा?