Virat Kohli: शतकों की बराबरी पर गदगद हुए सचिन, क्रिकेट के भगवान ने विराट से जताई ये इच्छा

वनडे वर्ल्डकप 2023 में विराट कोहली ने ऐतिहासिक शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने वनडे विश्वकप 2023 का दूसरा शतक जड़ा है।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 5, 2023 3:07 PM IST

Sachin Tendulkar On Virat Century. विराट कोहली ने भारत के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी कर ली है। इसके बाद सचिन तेंदुलकर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने विराट कोहली से अपनी इच्छा खुलकर जताई है। क्रिकेट के भगवान का यह कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर लिखा

अपने 49 वनडे शतकों की बराबरी करने के बाद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मुझे 49 से 50 तक जाने में 365 दिन लग गए थे लेकिन मुझे यह उम्मीद है कि आप अगले कुछ दिनों में ही 49 से 50 तक जाएंगे और जल्द ही मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बधाई हो आपको। इससे पहले भी सचिन तेंदुलकर ने विराट को वानखेड़े में मुलाकात की थी। हालांकि वहां वर विराट कोहली शतक नहीं बना पाए और 88 रनों पर आउट हो गए थे। इससे पहले वे एक बार इसी वर्ल्डकप में 95 रनों पर आउट हो गए थे। ऐसे में 49वां शतक पूरा करना विराट की बड़ी उपलब्धि बन गई है।

 

 

ईडेन गार्डेन में विराट कोहली के लिए विशेष प्रबंध

जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली ने इडेन गार्डेन में करियर का पहला शतक जड़ा था। वह श्रीलंका के खिलाफ मैच में 300 से ज्यादा रनों का पीछा कर रहे थे और गौतम गंभीर के साथ बड़ी पार्टनरशिप करके भारत को जीत दिलाई थी। इसी मौके को याद करते हुए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम के बाहर विराट के 48 शतकों का कटआउट लगाया था। अब 49वां शतक भी पूरा हो गया है।

यह भी पढ़ें

IND vs SA: शतक के बाद टॉप बल्लेबाज से बस 7 रन पीछे विराट- कौन हैं 5 सबसे बड़े स्कोरर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!