
India vs South Africa, 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद गौतम गंभीर की काफी आलोचना हो रही है। इसके पीछे की वजह यह है, कि टीम इंडिया को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय हेड कोच के सामने एक और नई मुसीबत सामने आई है। बल्लेबाजी क्रम में लगातार बदलाव करने वाले गंभीर विवादों से बाहर आने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में वाशिंगटन सुंदर को नंबर 3, जबकि दूसरी इनिंग 8वें नंबर पर भेजा था। वनडे में कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रांची में ऋतुराज गायकवाड़ को नंबर 4 पर रखा जा सकता है, जबकि तिलक वर्मा भी टीम में हैं।
रांची में शुक्रवार को हुई ट्रेनिंग सेशन में ऋतुराज गायकवाड़ पर काफी फोकस किया गया। लगातार 45 मिनट तक दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अभ्यास करते हुए देखा गया। इसमें सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये रही, कि उन्हें विराट कोहली द्वारा टिप्स मिल रही थी। उसके बाद गौतम गंभीर को भी ऋतुराज के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। दिलचस्प बात तो यह है कि, ऋतुराज ओपनिंग करते हैं। लेकिन, टीम इंडिया में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं, जिनके ऊपर ही यह जिम्मेदारी होगी। ऐसे में नंबर 4 पर ऋतुराज को खेलना पड़ सकता है।
और पढ़ें- IND vs SA: घरेलू मैदान पर भारत का दबदबा, देखें रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11
लंबे समय के बाद टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी हुई है। इन्हें कुल 6 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है, उसके बाद टीम से ड्रॉप हो गए थे। इसका बड़ा कारण यह था, कि उन मैचों में बल्ले से रन नहीं आए। उन्होंने 19.15 की औसत से 115 रन ही बनाए। सभी मैचों में उन्हें बतौर ओपनर मौका दिया गया था, लेकिन अब वो नई जगह मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं। उन्हें गौतम गंभीर 4 पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं।
हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने एक मुकाबले में शानदार शतक भी जड़ा था। उन्होंने अपने मौजूदा फॉर्म का सबूत भी मैनेजमेंट को दिया था। उनकी यह पारी बतौर सलामी बल्लेबाज आई थी। अब वो नंबर 4 पर खेलते हैं, तो बल्लेबाजी शैली में बदलाव करने की जरूरत पड़ेगी। श्रेयस अय्यर की तरह परिस्थितियों को समझकर फैसला लेना पड़ेगा। इसके अलावा यदि वो चौथे नंबर पर खेलते हैं, तो तिलक वर्मा के साथ नाइंसाफी होगी। वो इस नंबर पर बेस्ट हैं। वहीं, पांचवें पर केएल राहुल नजर आएंगे।
और पढ़ें- IND vs SA: रोहित शर्मा 1 या 2 नहीं..., बल्कि बनाएंगे 5 बड़े रिकॉर्ड, बनेंगे छक्कों के शहंशाह