India vs South Africa 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले जानते हैं पॉसिबल प्लेइंग 11 और दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड...
IND vs SA 2025 ODI Series Preview: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय भारत के दौरे पर है। जहां उसने दो मैच की टेस्ट सीरीज में भारत को 2-0 से हराया और अब वनडे सीरीज में वो अपनी इस जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं, भारतीय टीम टेस्ट मैच की हार का बदला लेना चाहेगी। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी भी हो रही है। इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के चलते वनडे से बाहर हैं। ऐसे में केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 94 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। दोनों के बीच पहला वनडे मैच 1991 में खेला गया था। वनडे क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है, उसे 51 मैचों में जीत मिली है, जबकि भारत 40 मैच जीत पाया है। वहीं, 3 मैच बेनतीजा भी रहे। अगर घरेलू मैदान की बात की जाए तो भारत में दोनों टीमों के बीच 32 खेले गए हैं। जिसमें से 18 मैच भारतीय टीम ने जीते, जबकि 14 मैच में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भारत की सरजमीं पर 6 वनडे सीरीज खेली गई है, जिसमें भारत का पलड़ी भारी है। उसे 3 सीरीज में जीत मिली। जबकि 2015 में केवल एक सीरीज 3-2 से साउथ अफ्रीका ने जीती थी। दोनों टीमों के बीच 2 सीरीज ड्रॉ भी हुई। आखिरी बार दोनों के बीच 2022-23 में वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था।
और पढ़ें- IND vs SA: क्या कोहली इस सीरीज में तोड़ देंगे 8 बड़े रिकॉर्ड?
कब कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे मैच
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे मैच 30 नवंबर 2025 रविवार को रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। आप स्टार स्पोर्ट 1, स्टार स्पोर्ट 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी पर मैच का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं। इसके अलावा जियो हॉटस्टार पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। वहीं, डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मैच का फ्री टेलीकास्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 5 गेंदबाज, एक अभी टीम में शामिल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, रायन रिकल्टन, ऐडन मार्क्रम, टेम्बा बवूमा (कप्तान), डिवाल्ड ब्रेविस, मैथ्यू ब्रेटक्जी, कार्बिन बॉश, मार्को यानसेन, नांदरे बर्गर, केशव महाराज और ऑर्टनील बार्टमैन।
