IND vs SA Most Wickets In ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होने वाली है। ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन 5 गेंदबाजों पर जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए है।

Top 5 Indian Bowlers vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब वनडे में कम बैक करना चाहेगी। 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है, जिसका पहला मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में मैच से पहले आइए एक नजर डालते हैं उन पांच गेंदबाजों पर जिन्होंने अब तक वनडे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इनमें से एक अब भी टीम में शामिल है।

अनिल कुंबले

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले का है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1992 से लेकर 2006 तक कुल 40 मैच खेलें। इस दौरान 39 पारियों में उन्होंने 46 विकेट चटकाए हैं।

और पढ़ें- विराट कोहली vs रोहित शर्मा: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI में किसके आंकड़े हैं सबसे बेस्ट?

हरभजन सिंह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह है, जिन्होंने 2001 से 2015 तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 24 मुकाबले खेलें, जिसकी 23 पारियों में उन्होंने 31 विकेट लिए हैं।

जवागल श्रीनाथ

जवागल श्रीनाथ ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 1991 से लेकर 2001 तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 33 वनडे मैच खेले और 28 विकेट हासिल करने में सक्सेसफुल रहे।

कुलदीप यादव

इस लिस्ट में कुलदीप यादव का नाम भी शामिल है, जो मौजूदा भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 13 मैचों की 13 पारियों में 27 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट स्पेल 18 रन देकर 4 विकेट चटकाना है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में भी उनसे इसी तरह की पारी की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- India vs South Africa: पहला वनडे, भारत की प्लेइंग 11 में दिखेगा नया कॉम्बिनेशन

वेंकटेश प्रसाद

इस लिस्ट में पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1995 से 2001 तक कुल 20 वनडे इंटरनेशनल खेले और 20 पारियों में उन्होंने 25 विकेट लिए हैं।