
India vs South Africa: कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हरा दिया है और 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम इस मुकाबले में 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में फेल हो गई। एक समय ऐसा लग रहा था, कि टीम इंडिया इस मैच में आगे है और जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन फिर अफ्रीकी गेंदबाजों ने कहर ढाया और भारतीय पारी 93 पर ढेर हो गई। अब ऐसे में भारत को सीरीज जी बचाने के लिए अगला टेस्ट जितना जरूरी है, जब अफ्रीका क्लीन स्वीप करके सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
भारत में आकर टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका ने 15 साल के बाद जीत दर्ज किया। इससे पहले आखिरी बार 2010 में भारतीय टीम को हराने में सफल हुई। तेंबा बावुमा की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन की तरह अफ्रीकी टीम खेली। पहले बल्लेबाजी करके पहली पारी में 159 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत को 189 रन पर रोका। दूसरी पारी में भारतीय टीम के पास बढ़त थी, लेकिन उसके बावजूद अफ्रीका ने 156 रन बनाए। जवाब में भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम 93 पर सिमट गई।
और पढ़ें- IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार, साउथ अफ्रीका ने जबड़े से छीनी जीत
इस हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अंक तालिका में नुकसान झेलना पड़ा है। सूची में टीम इंडिया फिलहाल चौथे नंबर पर पहुंच गई है। 3 सीरीज में भारत ने 8 मुकाबले खेले और इस दौरान 4 जीत, 3 हार और 1 ड्रॉ झेलना पड़ा है। टीम इंडिया के 52 प्वाइंट्स हैं, जबकि 54.17% जीत है। वहीं, साउथ अफ्रीका की बात करें, तो तेंबा की टीम दूसरे पर आ गई है। उनके 3 सीरीज में 24 प्वाइंट्स हैं, जबकि 66.67% जीत है। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके 3 सीरीज में 36 अंक हैं और जीत का प्रतिशत 100 है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 22 से 26 नवंबर के बीच बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा। इसका लाइव प्रसारण आप जियो हॉटस्टार, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी फ्री डिश पर होगा। इसके अलावा इस टेस्ट में पहले चाय होगा, उसके बाद लंच का सेशन होगा। पहले ही इसका ऑफिशियल अपडेट जारी कर दिया गया है।
और पढ़ें- IND vs SA: वो 5 कारण जिसके चलते कोलकाता में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार