
IND vs UAE Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में जीत के साथ शुरुआत की है। अपने पहले मुकाबले में भारत ने यूएई को 10 विकेट से हरा दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कहर बरपाया और सिर्फ 57 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया। उसके बाद जब बल्लेबाजी करने भारतीय बल्लेबाज उतरे, तो सिर्फ ओवर में ही लक्ष्य का आसानी से पीछा कर दिया और मुकाबले को एकतरफा अपने नाम कर लिया।
भारतीय खिलाड़ियों ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में ही कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया और यूएई को कहीं भी मैच में वापस आने का मौका नहीं दिया। आइए इस मैच के हीरो रहे उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
यूएई के बैटिंग लाइनअप की धज्जियां उड़ाने में सबसे पहला हाथ टीम इंडिया के घातक स्पिनर कुलदीप यादव का हाथ रहा। इस चाइनामैन गेंदबाज ने लाजवाब गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 2.1 ओवर डाले और सिर्फ 7 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस गेंदबाजी के दौरान कुलदीप का इकोनॉमी रेट सिर्फ 3.23 का रहा। इसी गेंदबाज ने भारत की जीत के लिए पहली नींव रख दी।
इस मैच में बतौर ऑलराउंडर खेल रहे शिवम दुबे ने यूएई के खिलाफ मैजिक स्पेल डाला और मैच को पूरी तरह से भारतीय झोली में डाल दिया। टीम में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे तेज गेंदबाज मौजूद थे, लेकिन दुबे का जादू सर चढ़कर बोला। दाएं हाथ के इस मीडियम पेसर ने 2 ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और 3 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा लिया। दुबे के खाते में आसिफ खान, ध्रुव पराशर और जुनैद सिद्दीकी का विकेट गया।
केवल 58 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए स्कोर उस समय बौना बन गया, जब सामने से बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिला दी। अभिषेक ने पहली ही गेंद से चौके और छक्के लगाने शुरू किए। उन्होंने 16 गेंदों पर 187.50 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के मारे। अभिषेक ने इस लक्ष्य में तेज शुरुआत करके भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारतीय गेंदबाजों के आगे 57 रनों पर ढेर हो गई यूएई, कुलदीप और दुबे ने गेंद से मचाया गदर
अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने भी लाजवाब परफॉर्मेंस करके दिखाया। हालांकि, लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था, इसलिए वो लंबी पारी खेल नहीं पाए। इसके बावजूद भी उन्होंने 9 गेंदों पर 222.22 की स्ट्राइक रेट से 20 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्के निकले। गिल टीम के लिए अंत तक खड़े रहे और मुकाबले को 4.3 ओवर में ही खत्म कर दिया।
दाएं हाथ के मिस्ट्री स्पिनर बन चुके वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर से अपने गेंद से जादू चलाया। उन्होंने 2 ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और 1 बल्लेबाज का शिकार किया। उस 1 बल्लेबाज में कोई और नहीं, बल्कि इनफॉर्म एमजेड खान का नाम था, जो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए थे। ऐसे में उनके मिडिल ऑर्डर का कंधा ही वरुण ने तोड़ दिया, जिसके चलते यूएई की टीम टी20i का सबसे लोएस्ट टोटल का रिकॉर्ड बना गई।