Asia Cup 2025: भारतीय गेंदबाजों के आगे 57 रनों पर ढेर हो गई यूएई, कुलदीप और दुबे ने गेंद से मचाया गदर

Published : Sep 10, 2025, 09:33 PM IST
ind vs uae asia cup 2025

सार

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए यूएई को 13.1 ओवर में 57 रनों पर ढेर कर दिया है। कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने गेंद से कहर बरपाया। दोनों ने मिलकर कुल 7 विकेट झटके।  

IND vs UAE Asia Cup 2025: भारत और यूएई के बीच एशिया कप का दूसरा मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया है कि पूरी यूएई की टीम रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों के आगे कोई भी यूएई के बल्लेबाज पांव नहीं जमा सके और तास की पत्तों की तरह हवा में बिखर गए। भारत के स्पिन और तेज गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

पहली पारी की बात करें, तो टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने के लिए यूएई को बुलाया। जवाब में यूएई के ओपनरों ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। शुरुआती दो ओवरों में दोनों ओपनरों ने मिलकर 16 रन जोड़ दिए और फिर ऐसा लग रहा था कि ये टीम बड़ा स्कोर बना लेगी, लेकिन तभी जसप्रीत बुमराह उनकी उम्मीदों पर पानी फेर देते हैं।

यूएई के 8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

जसप्रीत बुमराह ने 3.4 ओवर में 26 रन के स्कोर पर पहला झटका अलीशान शरफू 22 रन के रूप में दे दिया। उसके बाद 29 रन के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा और फिर एक के एक बल्लेबाज आते रहे और जाते रहे। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किसी भी यूएई के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। यूएई के दो बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। बल्लेबाजी पर नजर डालें, तो अलीशान शरफू 22, मोहम्मद वसीम 19, एमजेड खान 2, आर चोपड़ा 3, आसिफ खान 2, हर्षित कौशिक 2, ध्रुव प्राशर 1, एसएस कंग 1, हैदर अली 1, जुनैद सिद्दीकी 0 और एमआर खान 0* रन बनाए।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ टीम इंडिया में हुए 3 चौंकाने वाले बदलाव, आखिर क्यों लिया गया ऐसा फैसला?

कुलदीप और दुबे ने यूएई बैटिंग लाइनअप को कर दिया ध्वस्त

वहीं, टीम इंडिया की गेंदबाजी में स्पिनर कुलदीप यादव ने गेंद से कहर बरपाया। उन्होंने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा शिवम दुबे ने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी 1-1 सफलता मिली। टीम इंडिया को एशिया कप 2025 में पहली जीत दर्ज करने के लिए 20 ओवरों में 58 रन बनाने होंगे।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 Free Streaming: फ्री में एशिया कप के सभी मुकाबले कहां देख सकते हैं?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?
Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी