Asia Cup 2025 Free Streaming: अगर आप एशिया कप के सभी मुकाबले फ्री में देखना चाहते हैं, यहां हम आपको उन चैनलों और ओटीटी के बारे में बताएंगे जहां पर आप आसानी से फ्री में भारत समेत सभी टीमों के मुकाबले देख सकते हैं।
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है। लेकिन, अभी भी कई फैंस के दिमाग में यह सवाल उठ रहा है कि इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले कहां देखें? जहां पर कोई पैसे न लगे और मोबाइल में फ्री में ही एशिया कप का ऑल मैचेस आसानी से लाइव देख पाएं। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के साथ दुबई में खेला जाएगा। चलिए हम आपको बताते हैं, कि यह मैच कहां आएगा? कैसे इसे आप लाइव देख पाएंगे? टीवी चैनल क्या है? ओटीटी कौन सा है? इन सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल में हम आपको देंगे।
क्या एशिया कप 2025 जियो हॉटस्टार पर आ रहा है?
भारत और यूएई के बीच मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाना है। अगर आप सोच रहे होंगे, कि यह मैच जियो हॉटस्टार पर आएगा? तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इस एशिया कप को जियो नहीं दिखा रहा है। ऐसे में एक भी मैच आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं दिख पाएंगे। इस बार एशिया कप आपको नए चैनल पर देखने को मिलेगा। इसके अलावा आपको कोई चार्ज भी नहीं लगने वाला है।
एशिया कप 2025 किन टीवी चैनलों पर देख सकते हैं?
एशिया कप 2025 को आप कुल 6 चैनल पर देख सकते हैं। इस बार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आ रहा है, जिसमें सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 टीवी चैनल पर शामिल हैं। टीवी पर देखने के लिए आपको इन चैनलों पर जाना होगा।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: विराट कोहली के 2 बड़े रिकॉर्ड पर बजी खतरे की घंटी, आखिर कौन लिखेगा नया अध्याय?
एशिया कप 2025 फ्री में किस ऐप पर देख सकते हैं?
इसके अलावा अगर आप अपने मोबाइल फोन में फ्री में एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले देखना चाहते हैं, तो उसके लिए सोनी लिव (Sony LIV) ओटीटी ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आपको ज्यादा माथापच्ची करने की आवश्यकता नहीं है। आपको अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाना है। वहां पर सोनी लिव ऐप को डाउनलोड करना है। उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर साइन इन करिए और फिर भारत समेत सभी टीमों के मैचों का फ्री में आनंद लीजिए।
ये भी पढ़ें- IND vs UAE: यूएई के खिलाफ बल्ले और गेंद से घातक साबित हो सकते हैं ये 5 भारतीय योद्धा
