Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत यूनाइटेड अरब अमीरात में हो चुकी है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी। इस बार विराट कोहली भारतीय दल में नजर नहीं आएंगे, लेकिन उनके चर्चे काफी ज्यादा होने वाले हैं।
Virat Kohli Record Asia Cup t20: एशिया कप टी20 2025 का आगाज 9 सितंबर से हो चुका है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने सफर की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करने जा रही है। 17 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना एशिया कप टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी। टी20 फॉर्मेट में तीसरी बार इसका आयोजन हो रहा है। इस बार किंग विराट के 2 बड़े रिकॉर्ड पर खतरे की घंटी बज रही है। क्या विराट ये रिकॉर्ड टूटने से बचेंगे? चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
विराट कोहली भले ही इस बार एशिया कप में अपने देश के लिए नहीं खेल रहे होंगे, लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनके चर्चे आपको कमेंट्री में सुनने को मिलेंगे। अब बात चाहे रिकॉर्ड को लेकर हो या फिर उनकी काबिलियत की। इस एशिया कप में कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड पर हांगकांग के बाबर हयात की नजरें हैं। आइए उन 2 रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं, जो टूट सकते हैं।
टी20 एशिया कप में विराट कोहली का शतक
विराट कोहली ने टी20 एशिया कप में कुल 1 शतक लगाए हैं। साल 2022 एशिया कप टूर्नामेंट जब टी20 फॉर्मेट में खेला गया था, तब विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में लाजवाब शतकीय पारी खेली थी। इसीलिए उनके नाम 1 शतक दर्ज है। अब इस रिकॉर्ड को बाबर हयात तोड़ सकते हैं, क्योंकि उन्होंने भी 1 शतक लगा रखा है और इस बार वो खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में उन्होंने एक शतक इस टी20 एशिया कप में लगा दिया, तो कोहली का यह रिकॉर्ड हमेशा के लिए टूट जाएगा।
ये भी पढ़ें- IND vs UAE: यूएई के खिलाफ बल्ले और गेंद से घातक साबित हो सकते हैं ये 5 भारतीय योद्धा
टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन विराट के नाम
फिलहाल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। विराट ने साल 2016 और 2022 में कुल 10 मुकाबले खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 9 पारियों में 429 रन आए हैं। अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका भी बाबर हयात के पास है, जो फिलहाल चौथे पायदान पर हैं। बाबर ने अब तक 5 मैचों की 5 पारियों में 235 रन बनाए हैं और विराट का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 195 रनों की जरूरत है। ऐसे में उनकी टीम सुपर 4 तक जाती है और आगे के लिए क्वालीफाई करती है, तो बाबर के पास कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने का लाजवाब मौका रहेगा।
टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
- विराट कोहली: 10 मैच, 429 रन
- मोहम्मद रिजवान: 6 मैच, 281 रन
- बाबर हयात: 6 मैच, 274 रन
- रोहित शर्मा: 9 मैच, 271 रन
- इब्राहिम जादरान: 6 मैच, 197 रन
ये भी पढ़ें-एशिया कप के पहले ही मैच में टूटा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, हांगकांग के प्लेयर ने रचा इतिहास
