Asia Cup 2025 Records: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच में हुआ, जिसमें हांगकांग के एक प्लेयर ने इतिहास रचते हुए रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

Afghanistan vs Hong Kong Match Highlights: एशिया कप 2025 का आगाज ही धमाकेदार हुआ, अफगानिस्तान की टीम ने हांगकांग को 94 रनों से हराकर दिखा दिया कि इस टूर्नामेंट में वो किसी टीम से कम नहीं है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए, जवाब में हांगकांग की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 94 रन ही बना पाई। हालांकि, हांगकांग के एक खिलाड़ी ने इतिहास रचा और पूर्व भारतीय टी20 कप्तान रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। आइए जानते रोहित शर्मा के उस रिकॉर्ड के बारे में जिसे हांगकांग के प्लेयर ने तोड़ा...

बाबर ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

आप सोच रहे होंगे बाबर तो पाकिस्तान के खिलाड़ी हैं, वो अफगानिस्तान-हांगकांग के मैच में कहां से आ गए? तो ये बाबर पाकिस्तान के खिलाड़ी नहीं बल्कि हांगकांग के खिलाड़ी बाबर हयात हैं, जिन्होंने अपनी टीम को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया और 39 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही बाबर हयात ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

और पढे़ं- AFG vs HK: खराब शुरुआत के बाद अफगानिस्तान की धमाकेदार वापसी, हांगकांग को दिया 189 रनों का लक्ष्य

दरअसल, टी20 एशिया कप में बाबर हयात के नाम पहले 235 रन थे। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे। पहले मैच में 39 रनों की पारी खेलने के साथ ही उनके रन 274 हो गए, जिसके चलते उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित के नाम टी20 एशिया कप में 271 रन है और वो इस लिस्ट में पहले तीसरे नंबर पर थे, अब वो चौथे नंबर पर खिसक गए और बाबर हयात तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली है, जिनके नाम 429 रन हैं।

ये भी पढे़ं- Ind vs Uae: बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक... जानें यूएई के खिलाफ कैसी होगी भारत की मजबूत प्लेइंग 11

ऐसा रहा अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मैच का हाल

अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच हुए मुकाबले की बात की जाए, तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जिसमें सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने 52 गेंद में नाबाद 73 रनों की पारी के खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के अपने बल्ले से जड़े। इसके अलावा मोहम्मद नबी ने 33 रन बनाए। वहीं अजमतुल्लाह ओमरजाई ने भी 53 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई दिखी, सलामी बल्लेबाज जीशान 5 रन और अंशुमन रथ बिना खाता खोले आउट हो गए। बाबर हयात ने 39 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन से भी ज्यादा नहीं बना पाया और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर हांगकांग की टीम केवल 94 रन बना पाई, जिसके चलते 94 रनों से ये मैच अफगानिस्तान ने जीत लिया।