Ind vs Uae: एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के बीच मुकाबला 10 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है। यहां हम आपको टीम की संभावित इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं।
Team India Playing11: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया एशिया कप टी20 के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर, बुधवार को यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले हर एक भारतीय फैंस के दिमाग में एक ही सवाल उठ रहा है, कि टीम की प्लेइंग-11 क्या होगी? कोई ओपनर को लेकर कंफ्यूज हैं, तो कुछ फैंस गेंदबाजी और ऑलराउंडर के बारे में सोच रहे हैं। आइए हम आपको इन सभी जवाब इस आर्टिकल में देते हैं, जिससे आपका कंफ्यूजन दूर हो सकता है।
गिल या संजू कौन होगा अभिषेक का ओपन पार्टनर?
यूएई के खिलाफ मैच में सबसे ज्यादा प्रश्न किसी चीज को लेकर है, तो वो भारतीय ओपनर हैं। एक तरफ अभिषेक शर्मा का खेलना लगभग तय है। वहीं, दूसरी ओर शुभमन गिल और संजू सैमसन को लेकर सवाल उठ रहे हैं, कि दोनों में कौन ओपनिंग में खेलेगा? देखिए, गिल टीम में बतौर उपकप्तान चुने गए हैं ऐसे में उनका खेलना तय माना जा रहा है, जबकि संजू ने पिछले कई मैचों में लाजवाब बल्लेबाजी की है। उन्होंने अभिषेक के साथ अच्छी साझेदारी भी निभाई है। इसका मतलब यह साफ है, कि सैमसन को ही टीम में बतौर ओपनर जगह मिल सकती है। वहीं, गिल नंबर 3 पर खेलते हुए दिख सकते हैं। अगर संजू बाहर जाते हैं, तो टीम जीतेश शर्मा की इंट्री होगी और फिर गिल ओपन करते हुए दिखेंगे। उसके अलावा सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं।
ऑलराउंड में किसे मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह?
इस एशिया कप में टीम इंडिया में कुल 5 ऑलराउंडर हैं, जिसमें अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल का नाम शामिल है। अब तिलक और अभिषेक का खेलना तो पक्का है। उसके अलावा हार्दिक पांड्या भी प्लेइंग इलेवन में करीब तय हैं। अब सवाल अक्षर पटेल और शिवम दुबे को लेकर है। अक्षर पटेल की बात करें, तो उन्होंने हालिया कुछ मैचों में अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की है। ऊपर से उपकप्तान भी रहे हैं। वहीं, शिवम दुबे चोट के चलते लंबे समय से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं। इसके अलावा शिवम तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं और टीम में हार्दिक भी हैं। इस परिस्थिति में दुबे का खेलना प्लेइंग इलेवन में मुश्किल हो सकता है, जबकि अक्षर बतौर स्पिनर खेलते हुए दिख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 में भारत के लिए हैट्रिक ले सकते हैं ये 3 गेंदबाज, टूटेगा 34 साल पुराना रिकॉर्ड!
भारतीय प्लेइंग इलेवन में कौन होगा 3 तेज गेंदबाज?
गौतम गंभीर के लिए 3 तेज गेंदबाज का चयन करना भी कठिन होने वाला है, क्योंकि टीम में कुल 5 प्रॉपर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह हैं। यदि प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हैं, तो जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा खेलते हुए दिखेंगे। उसके अलावा 3 स्पिन गेंदबाज में एक कुलदीप यादव और दूसरा वरुण चक्रवर्ती खेलते हुए दिख सकते हैं। ऐसे में अब भारत के पास 6 गेंदबाजी विकल्प हो जाएंगे, जिसमें 3 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर होंगे। चुकीं, दुबई की पिच पर स्पिन गेंदबाज ज्यादा प्रभावशाली होते हैं। इस परिस्थिति में टीम के पास 3 बेस्ट स्पिन बॉलिंग अटैक हो सकता है।
यूएई के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन/शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रिंकु सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025: शुरुआती मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए इतिहास रचेगा ये खिलाड़ी! आज तक नहीं हुआ ऐसा
