
स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मैचों की t20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मुकाबला रविवार को प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में हुआ। इसमें वेस्टइंडीज की टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर और बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 67 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके चलते वह भारत के स्कोर का आसानी से पीछा कर पाए और 18.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
India vs West Indies मैच का हाल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे t20 इंटरनेशनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल के रूप में शुरुआती झटका लगा, जिन्होंने केवल 7 रन बनाए थे। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव भी केवल 1 रन ही बना पाए। हालांकि, ईशान किशन ने 27 रनों की और तिलक वर्मा ने 51 रनों की पारी जरूर खेली। लेकिन संजू सैमसन केवल 7 रन बना पाए। वहीं अक्षर पटेल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्रमशः 14 और 24 रनों की पारी खेली, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना पाई।
निकोलस पूरन ने खेली शानदार पारी
दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को शुरुआती झटका जरूर लगा, लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन ने पारी को संभाला और 40 बॉलों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 21 रन और शिमरोन हेटमायर ने 22 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने भारत के 153 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। निकोलस पूरक को शानदार पारी खेलने के चलते पर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया है।
भारत के करो या मरो का मुकाबला
वेस्टइंडीज और भारत के बीच 8 अगस्त 2023 को तीसरा t20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा, जिसे भारत को जीतना बहुत जरूरी है। अगर भारत यह मैच हार जाता है तो वेस्टइंडीज सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त बना लेगा। ऐसे में भारत को इस मैच को जीतकर इस बढ़त को कम करने की कोशिश करना होगा। इससे पहले विंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी।
और पढ़ें- क्रिकेटर सरफराज खान ने कश्मीरी लड़की से किया निकाह- देखें फोटो