विश्व कप क्रिकेट 2023 के लिए भारत आने को तैयार पाकिस्तानी टीम: विदेश मंत्रालय ने कहा-पॉलिटिक्स से खेल को दूर रखना चाहिए

Published : Aug 06, 2023, 09:30 PM ISTUpdated : Aug 06, 2023, 11:58 PM IST
Pakistan Cricket

सार

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट भारत में खेला जाना है। 5 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज होना है। पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान को इंडिया में खेलने के लिए इजाजत मिल गई है। पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारत आने का परमिशन दे दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि खेल को पॉलिटिक्स से हमेशा दूर रखना चाहिए। खेल भावना के तहत पाकिस्तान अपनी टीम को आईसीसी विश्व कप 2023 में खेलने के लिए भारत भेजने को तैयार है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक विवाद है। इन विवादों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं घसीटना चाहिए। भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए भले ही पाकिस्तान न आए लेकिन पाकिस्तान अपनी टीम के साथ ऐसा नहीं करेगा। पाकिस्तान की टीम, भारत खेलने जाएगी। पाकिस्तान ने कहा, टीम मेंबर्स की सुरक्षा को लेकर चिंता है लेकिन आईसीसी व बीसीसीआई को इस बारे में अवगत कराया गया है। भारत में हमारी टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

विश्व कप 5 अक्टूबर से भारत की सरजमीं पर होगा शुरू

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट भारत में खेला जाना है। 5 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज होना है। पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से होगा। एशिया महाद्वीप में हो रहे विश्व कप की मेजबानी अकेले भारत कर रहा है। इससे पहले भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ मिलकर विश्वकप का आयोजन करता रहा है। संयुक्त रुप से भारत ने 1987, 1996 और 2011 में विश्वकप की मेजबानी की थी। 

अगले साल होगा टी20 वर्ल्ड कप, अमेरिका भी खेलेगा

अगले साल का टी20 वर्ल्डकप अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रुप से आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफिकेशन का दौर चल रहा है और अभी तक कुल 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। जबकि टी20 वर्ल्डकप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। वर्ल्डकप के लिहाज से यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा क्योंकि पहली बार टीमों की संख्या 20 होगी। कौन-कौन टीमें की क्वालिफाई पढ़िए पूरी खबर…

PREV

Recommended Stories

GGW vs MIW: WPL 2026 में कल का मैच कौन जीता?
BBL में मोहम्मद रिजवान की फीस जानकर कहेंगे-इतनी कंगाली छा गई! IPL में उतना होता है बेस प्राइस