सार

टी20 वर्ल्डकप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अभी तक कुल 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। इस बार के टी20 विश्वकप में ज्यादा टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।

 

T20 World Cup 2024. अगले साल का टी20 वर्ल्डकप अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रुप से आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफिकेशन का दौर चल रहा है और अभी तक कुल 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। जबकि टी20 वर्ल्डकप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। वर्ल्डकप के लिहाज से यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा क्योंकि पहली बार टीमों की संख्या 20 होगी।

अब तक कितनी टीमों का हुआ सेलेक्शन

नियम के अनुसार वर्ल्ड की टॉप 10 टीमें तो सीधे टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। इनके अलावा अभी 10 टीमें क्वालीफाई करेंगी जिनमें 5 ने क्वालीफाई कर लिया है। अब तक की लिस्ट के अनुसार विश्वकप के लिए भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड्स, अमेरिका, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड ने क्वालीफाई कर लिया है। पापुआ न्यूगिनी, अमेरिकी और स्कॉटलैंड की टीमें पहली बार टी20 वर्ल्डकप खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी।

 

 

कब होगा टी20 वर्ल्डकप 2024

टी20 वर्ल्डकप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट अगले साल जून में होगा। अभी तक इसका फुल शेड्यूल नहीं आया है। लेकिन अमेरिका और वेस्टइंडीज होस्ट कंट्री होने के नाते सीधे क्वालीफाई कर चुके हैं। टी20 वर्ल्डकप का यह 9वां सीजन होगा। इस बार टी20 विश्वकप में कुल 20 टीमें शिरकत करेंगी। सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप में 5-5 टीमें रहेंगी। हर ग्रुप से 2 टीमें अगले राउंड यानि सुपर-8 में पहुंचेंगी। यहां फिर दो ग्रुप बनेंगे जिनमें से दो-दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और अंत में टॉप 2 टीमें फाइनल में भिड़ंत करेंगी।

यह भी पढ़ें

Emerging Asia Cup 2023 Final: पाकिस्तान A ने भारत A को 128 रनों से हराया, दस साल में मिला मौका भी गंवाया