
IND vs WI 1st Test 2nd Day Highlights: अहमदाबाद टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली है। दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 448 रन बना चुकी है, जिसके चलते पहली पारी में बढ़त 286 रनों की हो गई। दूसरे दिन के खेल पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा है, क्योंकि 3 लगातार शतक देखने को मिले हैं। पहले केएल राहुल ने धमाकेदार सेंचुरी जड़ी। उसके बाद ध्रुव जुरेल ने अपने करियर का पहला शतक लगाया। दिन के खेल समाप्त होने से ठीक पहले रवींद्र जडेजा ने भी छठा टेस्ट शतक मारा है। जडेजा अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और उनका साथ वाशिंगटन सुंदर देने आए हैं।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को दूसरे दिन पानी पिला दिया। पहले सेशन में भारतीय बल्लेबाजों ने 29 ओवर में 97 रन बनाए और 1 विकेट खोया। लंच के बाद भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों द्वारा रन बनाने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ और चाय ब्रेक तक दूसरे सेशन में 29 ओवर में 1 विकेट खोकर 108 रन बनाए। वहीं, लास्ट के सेशन में भी भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला। इस सेशन में भारत में 32 ओवर में 122 रन बनाए और एक विकेट की गंवाया। पूरे दिन के खेल में सिर्फ तीन बल्लेबाजों को ही कैरेबियाई गेंदबाज आउट कर सके।
और पढ़ें- IND vs WI Test: ध्रुव जुरेल ने जड़ा करियर का पहला शतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया एक नया रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में भारत के कुल तीन बल्लेबाजों ने लाजवाब शतक लगाया, जिसमें केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और ध्रुव जेडल का नाम शामिल है। राहुल ने 100 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 12 चौके लगाए। जुरेल ने 125 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के मारे। वहीं, जडेजा के बल्ले भी कमाल करते हुए 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 104* रनों की पारी खेली है। इससे पहले एक टेस्ट में तीन शतक लगाने वाले शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर थे। तीनों ने मैनचेस्टर में ऐसा कारनामा किया था। हेडिंग्ले में भी यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बल्ले से शतक आए थे।
अहमदाबाद में पहली पारी में भारतीय गेंदबाज ने भी कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया था, जिसके चलते वेस्टइंडीज की परी परी सिर्फ 162 रनों पर सिमट गई थी। मोहम्मद सिराज ने 14 ओवर में 40 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट झटके। कुलदीप यादव ने भी 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए। भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत के बेहद ही करीब आ चुकी है। आप तीसरे दिन के खेल में देखना होगा कि क्या रिजल्ट आता है।