IND vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शतक लगाया है। उन्होंने अपने करियर का पहला शतक लगाते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उनकी पारी के चलते भारत ने अहमदाबाद टेस्ट में पकड़ मजबूत कर ली है। 

Dhruv Jurel Century Ahmedabad Test: ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शानदार शतक जड़ा है। भारत के लिए पहली पारी में उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी की और अपने करियर का पहला शतक 190 गेंदों में पूरा किया है। उनकी इस पारी के चलते भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 से ऊपर की बढ़त हासिल कर ली है। ध्रुव कि मुकाबले में ऋषभ पंत की जगह बतौर विकेटकीपर व बल्लेबाज खेल रहे हैं। चोट के चलते पंत टीम का हिस्सा नहीं है, जिसके चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड

टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर विकेटकीपर/बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में शतक जोड़ने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। इससे पहले इस लिस्ट में विजय मांजरेकर, फारूक इंजीनियर, राजा रात्र और ऋद्धिमान साहा ने यह कारनामा किया था। अब जुरेल ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ एक अच्छी पारी खेल कर नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।

और पढ़ें- IND vs WI Test: ध्रुव जुरेल ने एमएस धोनी के क्लब में मारी एंट्री, विकेट के पीछे बनाया नया रिकॉर्ड

शतक जड़ने के बाद ध्रुव ने किया शानदार सेलिब्रेशन

वेस्टइंडीज के खिलाफ एक अच्छी पारी खेलते हुए शतक लगाने के बाद ध्रुव जुरेल ने अपने अंदाज में सेलिब्रेशन भी किया। उनके इस अनोखा सेलिब्रेशन ने स्टेडियम में मौजूद सभी क्रिकेट फैंस और सपोर्ट कर्मियों का दिल जीत लिया। शतक लगाने के बाद ध्रुव ने बल्ले को राउंड घुमाते हुए साइन दिया और फिर उतारकर बताया, कि मैं यहां अपना झंडा बुलंद करने आया हूं। उनके सेलिब्रेशन को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है।

Scroll to load tweet…

ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग के दौरान भी बनाया एक नया रिकॉर्ड

इसके अलावा अहमदाबाद में ध्रुव ज्वेल ने विकेट कीपिंग करते हुए भी कुल चार कैच पकड़े। ऐसा करने वाले वह भारत के लिए सातवें विकेटकीपर बन चुके हैं। इसी के साथ जुरेल टीम इंडिया के पूर्व महान विकेटकीपर रहे महेंद्र सिंह धोनी के क्लब में शामिल हो चुके हैं। हालांकि टीम इंडिया के लिए किसी टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल धोनी और नयन मोंगिया के नाम दर्ज है।

और पढ़ें- IND vs WI Test: रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाकर तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड, गावस्कर और धोनी को भी नहीं छोड़ा