IND vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विकेट के पीछे सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में वह महेंद्र सिंह धोनी के क्लब में शामिल हो चुके हैं। 

IND vs WI 1st Test Ahmedabad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी नजर आ रहा है। पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को 162 रनों पर ऑलआउट कर दिया। उसके बाद पहले दिन के खेल समाप्त होने पर भारतीय बल्लेबाजों ने दो विकेट खोकर 121 रन बना लिए। इस टेस्ट में भारत के लिए विकेट कीपिंग कर रहे ध्रुव जुरेल ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज विकेटकीपर की लिस्ट में जगह बना ली है।

ध्रुव जुरेल ने एमएस धोनी की क्लब में मारी एंट्री

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में ध्रुव ज्वेल ने विकेट कीपिंग करते हुए कुल चार कैच पकड़ लिए। ऐसा करने वाले वह भारत के लिए सातवें विकेटकीपर बन चुके हैं। इसी के साथ जुरेल टीम इंडिया के पूर्व महान विकेटकीपर रहे महेंद्र सिंह धोनी के क्लब में शामिल हो चुके हैं। हालांकि टीम इंडिया के लिए किसी टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल धोनी और नयन मोंगिया के नाम दर्ज है। धोनी के साथ इस लिस्ट में अभी तक किसी विकेटकीपर का नाम नहीं जुड़ा है। इतना ही नहीं, माही ने दो बार यह कारनामा करके दिखाया है।

एक टेस्ट पारी में 4 कैच लेने वाले भारतीय विकेटकीपर

  • सैयद किरमानी: न्यूजीलैंड (1976)
  • बुधी कुंदरन: पाकिस्तान (1961)
  • दिनेश कार्तिक: दक्षिण अफ्रीका (2004)
  • एमएस धोनी: श्रीलंका (2009)
  • पार्थिव पटेल: इंग्लैंड (2016)
  • ऋद्धिमान साहा: श्रीलंका (2017)
  • ध्रुव जुरेल: वेस्टइंडीज (2025)

और पढ़ें-IND vs WI Test: कपिल देव को पीछे छोड़ जसप्रीत बुमराह बने नं.1, अहमदाबाद टेस्ट में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

ऋषभ पंत को भी ध्रुव जुरेल ने छोड़ा पीछे

ध्रुव जुरेल से पहले इस सूची में महेंद्र सिंह धोनी के नक्शे कदम पर चलने वाले ऋषभ पंत का नाम दर्ज था। पंत ने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट के दौरान तीन कैच विकेट के पीछे लपके थे। अब उनके रिकॉर्ड को ध्रुव ने पीछे छोड़ दिया है और चार वाले लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, एक टेस्ट मैच में 6 कैच लेने वाले विकेटकीपर ऋषभ ही हैं। साल 2018 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में पंत ने यह कारनामा किया था। हालांकि, चोट की वजह से वह टीम इंडिया में फिलहाल नहीं खेल रहे हैं, जिसके चलते ध्रुव को मौका मिला है।

और पढ़ें- IND vs WI: केएल राहुल बने रन मशीन, वेस्टइंडीज के खिलाफ तोड़ा इंग्लिश बल्लेबाज का रिकॉर्ड