KL Rahul Test Record 2025: 2 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हुआ। भारत ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की। केएल राहुल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
KL Rahul Most Runs As Opener 2025: भारतीय सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा है। पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम को भारत ने 162 रनों पर समेट दिया। इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में शानदार लय बना ली है। दूसरे दिन का खेल केएल राहुल और शुभमन गिल ने शुरू किया। केएल राहुल ने 76 से ज्यादा रन अब तक अपने बल्ले से बना लिए है और वो क्रीज पर टिके हुए हैं। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के ओपनर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, आइए जानते हैं केएल राहुल के इस रिकॉर्ड के बारे में...
केएल राहुल की रिकॉर्ड तोड़ पारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ केएल राहुल ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की। जिसके चलते वो साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि केएल राहुल ने इस साल 7 मैच की 13 पारियों में 620* रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम दो शतक और तीन अर्धशतक भी हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में दो शतक जड़े थे।
केएल राहुल ने बुखार में भी ऑस्ट्रेलिया का बजा दिया बैंड, शतक जड़कर भारत को दिलाई शानदार जीत
बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी
- इस लिस्ट में पहले नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने अब तक 620* रन 13 इनिंग में बनाए हैं।
- दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के बेन डकेट है, जिन्होंने 10 पारियों में 602 रन बनाए।
- तीसरे नंबर पर यशस्वी जयसवाल हैं, जिन्होंने 13 पारियों में 479 रन बनाएं।
- चौथे नंबर पर उस्मान ख्वाजा हैं, जिन्होंने 13 पारियों में 461 रन बनाएं।
- वहीं, पांचवें नंबर पर जैक क्रॉली में है, जिन्होंने 10 इनिंग्स में 414 रन बनाए हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज फर्स्ट टेस्ट मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मुकाबले की बात की जाए, तो पहली पारी में बल्लेबाजी करनी उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 44.01 ओवर में 162 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 170 रन अब तक बना लिए है और उनकी पारी अभी भी जारी है। यशस्वी जायसवाल ने 36 और साई सुदर्शन ने 7 रन बनाए। केएल राहुल 76 रनों पर नॉट आउट और शुभमन गिल 40 रनों पर नॉट आउट खेल रहे हैं।
