IND vs WI Test: केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा शतक, बना डाले 3 धांसू रिकॉर्ड

Published : Oct 03, 2025, 12:00 PM IST
KL Rahul Century IND  WI Test

सार

KL Rahul Century: वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में केएल राहुल के बल्ले से शानदार शतक निकला है। उन्होंने अपने करियर का 11वां शतक लगाया है। इसके साथ ही गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा है। 

KL Rahul Century IND vs WI Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया है। पहली पारी में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए राहुल के बल्ले से उनके करियर की 11वीं सेंचुरी निकली है। उन्होंने गौतम गंभीर और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा 3 बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। राहुल के दमदार शतक के चलते टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने पहली पारी में 59 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। लंच की समाप्ति होने तक टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 218 रन है। राहुल बतौर ओपनर कमाल के फॉर्म से गुजर रहे हैं।

बतौर ओपनर राहुल ने तोड़ा गंभीर और रोहित का बड़ा रिकॉर्ड

इसके अलावा केएल राहुल भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन चुके हैं। ओपनिंग करते हुए राहुल ने 10 सेंचुरी जड़ी है। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रोहित और गौतम ने 9-9 सेंचुरी अब तक बतौर ओपनर लगाई थी। वहीं, इस लिस्ट में राहुल से आगे मुरली विजय 11, वीरेंद्र सहवाग 22 और सुनील गावस्कर 32 शतक के साथ टॉप पर हैं।

और पढ़ें- IND vs WI Test: कपिल देव को पीछे छोड़ जसप्रीत बुमराह बने नं.1, अहमदाबाद टेस्ट में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

केएल राहुल भारत के लिए टेस्ट में बनाया एक नया रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले खेल राहुल ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उनके डेब्यू के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में खुद तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल से आगे इस सूची में विराट कोहली 22 और चेतेश्वर पुजारा 11 सेंचुरी के साथ शामिल हैं। राहुल के नाम इस फॉर्मेट में 11 सेंचुरी हो चुकी है। वहीं, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा के नाम 10-10 सेंचुरी है।

साल 2025 में गिल के बाद सबसे ज्यादा शतक राहुल के नाम

दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल के लिए साल 2025 बेहद ही शानदार रहा है। राहुल इस वर्ष सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के जॉइंट दूसरे बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के जो रूट और राहुल के नाम तीन-तीन शतक दर्ज हो चुके हैं। वहीं, इस मामले में नंबर वन पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल हैं , जिन्होंने अब तक चार सेंचुरी लगाई है।

और पढ़ें- IND vs WI: केएल राहुल बने रन मशीन, वेस्टइंडीज के खिलाफ तोड़ा इंग्लिश बल्लेबाज का रिकॉर्ड

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?
Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी