
IND W vs PAK W World Cup 2025: एशिया कप के बाद अब विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने जा रहा है। 5 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच हाई वोल्टेज मैच कोलंबो, श्रीलंका में खेला जाएगा। लेकिन, इस मुकाबले से पहले एक बार फिर 'नो हैंड शेक' विवाद की आग सुलग गई है। मेंस टीम को के कप्तान सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के कप्तान से एशिया कप में हाथ नहीं मिलाया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट का माहौल गर्म हो गया। अब बीसीसीआई ने महिला टीम को भी इसके बारे में सलाह दी है।
एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय महिला टीम को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने के लिए मना कर दिया है। दोनों देशों के बीच विमेंस वनडे विश्व कप 2025 का मैच 5 अक्टूबर, रविवार को कोलंबो में होने वाला है। ऐसे में बीसीसीआई द्वारा दी गई सलाह के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है। मेंस के बाद अब विमेंस क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के द्वारा मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ अग्रेसिव रुख देखने को मिलने वाला है।
भारत और पाकिस्तान के बीच नो हैंड शेक विवाद एशिया कप 2025 के दौरान शुरू हुआ था। ग्रुप स्टेज के मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था। उसके बाद किसी खिलाड़ियों ने बातचीत तक नहीं की। सुपर चार में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। फाइनल में भी दोनों कप्तानों का अलग फोटोशूट हुआ। उसके बाद टीम इंडिया ने ट्रॉफी भी एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से नहीं ली, क्योंकि वो पाकिस्तान के थे।
और पढ़ें- I IND W vs SL W Match Result: कल का मुकाबला कौन जीता?
भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत जीत के साथ की है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले मुकाबले में 59 रनों से हरा दिया है। दीप्ति शर्मा ने उस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्ले से 53 रन बनाए और गेंद से 3 विकेट भी झटके। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। अब भारत को अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। ऐसे में टीम इंडिया खास तैयारी के साथ उतरने वाली है, ताकि मुकाबले को जीतकर लय को बरकरार रखा जाए।