
ICC Women’s World Cup 2025: विमेंस वर्ल्ड कप का महाफाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND W vs SA W) के बीच आज रविवार को नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में होना है। मैच तीन बजे से शुरू होना था, लेकिन तेज बारिश और हवाओं की वजह से अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है। बारिश इतनी तेज है कि ग्राउंड स्टाफ को कवर उड़ने से बचाने के लिए टायर रखने पड़े। Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक, शाम 5 से 7 बजे तक बारिश की संभावना है। इसके अलावा अगर मैच शुरू भी हुआ तो पूरे मैच के दौरान क्लाउड कवर यानी बादल छाए रहेंगे। यानी फाइनल में बारिश का खलल पड़ सकती है। ऐसे में सवाल अगर बारिश से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा और रिजर्व डे का क्या नियम है..
अगर रविवार को बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाता, तो मैच को रिजर्व डे यानी सोमवार को शिफ्ट किया जाएगा। ICC के प्लेइंग कंडिशंस सेक्शन 13.6 (ICC Playing Conditions, Section 13.6 के अनुसार, सेमी-फाइनल्स और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा जाएगा। मैच को पहले दिन पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी और केवल तभी रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा, जब तय ओवर नहीं डाले जा सकें। मतलब पहले दिन अगर कम से कम 20-20 ओवर नहीं हो पाते, तभी मैच को अगले दिन यानी सोमवार को जारी रखा जाएगा।
DY पाटिल स्टेडिमय में हुए लगभग हर मैच में बारिश का असर देखने को मिला। श्रीलंका बनाम बांग्लादेश में थोड़ी देर की बारिश हुई लेकिन मैच पूरा हुआ। भारत और न्यूजीलैंड के मैच पहले 49 ओवर का किया गया, फिर 44 ओवर का। भारत बनाम बांग्लादेश मैच लगातार बारिश के कारण रद्द हो गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में बारिश आई लेकिन ओवर नहीं घटे। यानी, फाइनल से पहले मौसम ने हर बार टीमों की परीक्षा ली है।
DY पाटिल स्टेडिमय का आउटफील्ड सैंड बेस्ड यानी रेत आधारित है। इससे फायदा ये होता है कि पानी जल्दी सूख जाता है और बारिश रुकने के कुछ ही मिनटों में ग्राउंड फिर से खेलने लायक बन सकता है। यानी अगर बारिश थोड़ी देर की होती है तो मैच को रोककर दोबारा शुरू करना संभव है।
इसे भी पढ़ें- INDW vs SAW Final Weather: फाइनल में बारिश बनी बाधा, जानें कब होगा टॉस?
इसे भी पढ़ें- Women's World Cup Winner List: 52 साल के इतिहास में कौन कब बना चैंपियन?