INDW vs SAW Final, Toss Update: महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवी मुंबई में खेला जा रहा है। बारिश के चलते टॉस में देरी हो रही है। दोनों टीमें पहले ट्रॉफी की तलाश में उतर रही हैं।
INDW vs SAW Final, Womens World Cup 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। नवी मुंबई के डॉ डी वाय पाटिल स्टेडियम में दोनों टीम में आमने-सामने हैं। मुकाबला की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से होना था, लेकिन बारिश के चलते अभी टॉस नहीं हुआ है। हरमनप्रीत कौर की अगवाई वाली टीम इंडिया पहली ट्रॉफी की तलाश में उतर रही है, जबकि अफ्रीका भी इतिहास रचना चाहेगी। दोनों टीम में सेमीफाइनल में लाजवाब प्रदर्शन करके फाइनल में जगह बनाई हैं।
बारिश के चलते टॉस में देरी
नवी मुंबई में हो रही लगातार बारिश के चलते भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबले में टॉस अभी नहीं हो पाई है। मैथ की शुरुआत से पहले ही मौसम खराब होने की वजह से बारिश होने लगी। बीच में कवर्स हटा दिए गए थे और अनाउंसमेंट हुआ था कि 3:00 बजे टॉस होगा और 3:30 बजे मुकाबला शुरू हो जाएगा। लेकिन बारिश एक बार फिर आ गई और दोबारा से पूरा ग्राउंड कवर करना पड़ा। अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, कि दोबारा टॉस कब होगा।
स्मृति मंधाना पर होंगी फैंस की नजरें
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत की सबसे प्रमुख बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर सबकी नज़रें रहने वाली हैं। इस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। 8 मैचों की 8 पारियों में उनके बल्ले से 55.57 की औसत से 389 रन निकले हैं। उनके बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में एक लाजवाब शक भी निकला। भारतीय टीम को महिला वनडे विश्व कप का पहला खिताब अपने नाम करना है, तो इस बल्लेबाज का चलन बेहद जरूरी है। स्मृति के ऊपर बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत देने की बड़ी जिम्मेदारी है।
और पढ़ें- Women’s World Cup Final Live: कहां देखें भारत vs साउथ अफ्रीका का महायुद्ध?
लॉरा वॉल्वर्ट भारत के लिए बड़ा खतरा
साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वॉल्वर्ट भारतीय महिला टीम के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई हैं। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर वन पर हैं। 8 मैचों की 8 पारियों में 67.17 की औसत से 470 रन बना चुकी हैं। सेमी फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 170 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। इसके अलावा वह भारत के खिलाफ भी पिछले ग्रुप स्टेज मुकाबले में एक महत्वपूर्ण पारी खेल चुकी हैं। इस बल्लेबाज की सबसे बड़ी खासियत दूसरे बल्लेबाजों के साथ मिलकर अच्छी पार्टनरशिप करना है। ऐसे में इन्हें रोकना भारतीय गेंदबाजों को बेहद जरूरी है।
भारत महिला संभावित प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरनी, रेणुका सिंह ठाकुर।
साउथ अफ्रीका महिला संभावित प्लेइंग 11: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेरी डर्कसेन, मरिज़नने कप्प, सुने एले लुस, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर) , सीएल ट्रायोन, नदीन डी क्लर्क, अयाबाँगा खाका, एनके बॉश, नॉनकुलुलेको म्लाबा।
और पढ़ें- स्मृति मंधाना VS लौरा वोलवार्ड: वर्ल्ड कप में कौन बनेगी रन क्वीन?
