Smriti Mandhana vs Laura Wolvaardt: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में जीत के साथ रनों की रेस भी चल रही है, जो कि साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड और भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के बीच है। 

Most Runs in ICC Women’s World Cup 2025: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने है। ये मैच रविवार, 2 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम इतिहास रचना चाहेगी, तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम भी अपनी पहली ट्रॉफी जीतना चाहेगी। ये मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है। जीत के साथ यहां पर रनों की भी रेस चल रही है, जो साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड और भारत की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना के बीच है। दोनों के बीच रनों का कितना फासला है और कौन आगे निकल सकता है आइए जानते हैं...

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर लौरा वोलवार्ड है, जिन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 470 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 62 चौके और 6 छक्के अपने बल्ले से लगाए। उनका हाईएस्ट स्कोर 169 रन है। वहीं, दूसरे नंबर पर भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना है, जिन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 389 रन अपने नाम किए है, उन्होंने इस दौरान 42 चौके और 9 छक्के अपने बल्ले से लगाए।

और पढ़ें- Womens WC Final 2025: भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल रद्द हुआ, तो किसके सर सजेगी ताज?

लौरा वोलवार्ड से केवल 81 रन दूर स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना अगर लौरा वोलवार्ड से आगे निकलना चाहती हैं, तो भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच में उन्हें कम से कम 81 रन और बनाने होंगे। वहीं, भारतीय टीम को लौरा वोलवार्ड को जल्दी आउट करना होगा, क्योंकि वो शानदार लय में नजर आ रही हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी भी खेली थी, ऐसे में भारत को मैच जीतने के लिए लौरा वोलवार्ड का जल्दी आउट करना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- Women World Cup Final: महिला वर्ल्ड कप जीतने में भारत के सामने 5 बड़ी चुनौतियां

पिछले मैच में कैसी रही मंधाना और वोलवार्ड की परफॉर्मेंस

सेमीफाइनल मुकाबले की बात की जाए तो स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 गेंद में 24 रनों की पारी खेली थी, उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का अपने बल्ले से लगाया था। वहीं, लौरा वोलवार्ड की बात की जाए तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 169 रनों की पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया था। उनकी बेहतरीन पारी और कप्तानी के चलते ही साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को 125 रनों के बड़े मार्जिन से हराया था।